लखनऊ । लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई इकाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में गुरुवार को भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पहला एकदिवसीय मुकाबला खेला जाना है लेकिन मैच से पहले इकाना स्टेडियम की अव्यवस्था सामने आई है। लखनऊ में हो रही मूसलाधार बारिश के बावजूद लोग घंटों स्टेडियम के बाहर टिकट के लिए लाइन में लगे हैं लेकिन फिर भी उनकी समस्याएं कम नहीं हो रही।
लोगों का कहना है कि पहले ऑनलाइन टिकट बुक किया कन्विनिएंस फीस के नाम पर एक्स्ट्रा पैसा भी दिया, उसके बावजूद स्टेडियम की तरफ से यह मैसेज आता है की बॉक्स ऑफिस पर आकर ही टिकट लेना अनिवार्य है। घंटों लाइन में लग कर जब काउंटर पर पहुंचते हैं, तब कहा जाता है कि टिकट की फोटो कॉपी और आधार कार्ड लेकर आइए तभी टिकट मिलेगा। ऐसे में सवाल ये है कि ऑनलाइन टिकट बुक कराने का मतलब क्या है। कुछ लोगों ने यह भी आरोप लगाए कि पहले मैसेज आया कि मैच के दिन अपराह्न 11 बजे तक टिकट काउंटर से टिकट मिलेगा लेकिन आज एकाएक मैसेज आता है कि टिकट सिर्फ आज ही मिलेगा, कल नहीं मिलेगा जिस वजह से लोगों में असमंजस की स्थिति बन गई और सुबह से ही लोग लाइन में लगे हैं।
मूसलाधार बारिश में भीगने के बाद भी टिकट नहीं मिल पा रहा है जिस वजह से लोगों में निराशा है।
00