नई दिल्ली । देशभर में आज वायुसेना दिवस मनाया जा रहा है। इस मौके पर 2 बड़े ऐलान किए गए हैं। इसमें पहला ऐलान ये है कि भारतीय वायुसेना में एक नया ‘वेपन सिस्टम ब्रांचÓ को बनाया जाएगा। इसके अलावा, दूसरा ऐलान ये किया गया है कि अगले साल से महिला अग्निवीरों को एयरफोर्स में शामिल किया जाएगा। एयरफोर्सडे के मौके पर शनिवार को भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी ने ये दोनों ऐलान किया है। चंडीगढ़ में वायुसेना दिवस के मौके पर फुल डे रिहर्सल किया जा रहा है।
भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी ने ऐलान किया कि सरकार ने आईएएफ अधिकारियों के लिए ‘वेपन सिस्टम ब्रांचÓ को बनाने की मंजूरी दी है। भारत की आजादी के बाद ये पहला मौका है, जब एक नई ऑपरेशनल ब्रांच को बनाया जाएगा।
वायुसेना प्रमुख द्वारा ये ऐलान एयरफोर्सडे के मौके पर किया गया। एयर चीफ मार्शल ने कहा कि ये ब्रांच अनिवार्य रूप से एयरफोर्स के सभी तरह के लेटेस्ट वेपन सिस्टम को हैंडल करेगा। इससे 3400 करोड़ रुपये बचाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि वायुसेना अगले साल महिला अग्निवीरों को शामिल करने की योजना बना रही है।
00