Home » छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में सभी वर्ग के लोगों ने दिखाया उत्साह

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में सभी वर्ग के लोगों ने दिखाया उत्साह

by Bhupendra Sahu

खैरागढ़  राज्य शासन के निर्देश पर छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2022-23 का आयोजन जिले में 06 अक्टूबर से किया जा रहा है। कलेक्टर खैरागढ़-छुईखदान-गण्डई डॉ. जगदीश कुमार सोनकर के मार्गदर्शन में छत्तीसगढ़िया के पारंपरिक खेल गतिविधियों को ग्रामीण क्षेत्रों में प्रोत्साहित करने, प्रतिभागियों को मंच प्रदान करने, उनमें खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और खेल भावना का विकास करने हेतु राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2022-23 का आयोजन की मार्गदर्शिका एवं कार्ययोजना में सम्मिलित 14 प्रकार के खेलो गिल्ली डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी, बाटी (कंचा), बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मी. दौड़ एवं लम्बी कूद दिनांक 06 से 11 अक्टूबर 2022 तक राजीव युवा मितान क्लब स्तर पर प्रत्येक ग्राम पंचायतों में खेल का आयोजन किया गया।

 लोगों ने दिखाया उत्साह

बीते दिनों कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम ढाबा में श्रीमती नीना विनोद ताम्रकार अध्यक्ष जनपद पंचायत छुईखदान के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में श्री एस. रमेश साहू सभापति, वन एवं जलवायु परिवर्तन स्थायी समिति, श्री रिखी राम पटेल सभापति सहकारिता एवं उद्योग स्थायी समिति, जनपद पंचायत छुईखदान, श्री शैलेश कुमार भगत मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत छुईखदान, श्री सुनील मिश्रा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी छुईखदान, श्रीमती वंदन शुक्ला सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी एवं श्री मोहित राम धु्रव प्रभारी पंचायत निरीक्षक, विस्तारपूर्वक जानकारी तथा आवश्यक मार्गदर्शन दिया गया। तथा शिक्षक एवं अन्य कर्मचारी अधिकारी उपस्थित थे। ग्राम पंचायत ढाबा के सरपंच श्री बैंगलाल वर्मा एवं पंचगण एवं ग्रामवासी उपस्थित थे । उपस्थित अतिथियो द्वारा खेल गिल्ली डंडा खेलकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

उसके बाद आयु समूहवार, महिला एवं पुरूष वर्ग खेलवार प्रतिभागियों का पंजीयन कर खेलकूद कराया गया। इसी प्रकार विकासखण्ड क्षेत्रान्तर्गत सभी 107 ग्राम पंचायतों में खेलकूद सुविधा जनक कराने के लिए अधिक से अधिक लोगों को भागीदारी कराने के लिए अलग-अलग तिथि में अलग-अलग वर्ग एवं खेल का कार्यक्रम तैयार किया गया था, साथ ही स्थानीय अधिकारी/कर्मचारियो एवं शिक्षको राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों एवं पंचायत पदाधिकारियों के सहयोग से कार्यक्रम संपन्न कराया गया। जिसमें छत्तीसगढ़ सरकार के महत्वपूर्ण योजना में सभी ग्राम पंचायतों में सभी आयु वर्ग के महिला-पुरुषों एवं युवाओं ने पारंपरिक इस खेलों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेकर उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया। इन खेलों में सभी आयुवर्ग के प्रतिभागियों जो उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया गया है उसकी सूची तैयार किया गया जो जोन स्तर के आयोजन में भाग लेंगे।

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More