रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह के खिलाफ एफआईआर कराने की बात कही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बुधवार को मीडिया से चर्चा के दौरान कहा डॉ रमन के उस बयान की निंदा की है जिसमें उन्होंने एटीएम वाली बात कही थी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि डॉ रमन सिंह अपने बयान पर माफी मांगे और आरोप साबित करें नहीं तो उनके खिलाफ कानूनी नोटिस भेजा जाएगा।
बता दें इन दिनों छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी छाई हुई है। इडी की कार्रवाई को लेकर मंगलवार को सीएम भूपेश बघेल ने कहा था कि भाजपा सीधी लड़ाई नहीं कर पा रही तो केंद्रीय जांच एजेंसियों का दुरुपयोग करके यह सब कर रही है। इस पर पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने कहा था कि सीएम भूपेश बघेल कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी का एटीएम बन गए हैं। उन्होंने यह भी कहा कि 25 रुपए प्रति टन कोयला लिया जा रहा है और सभी जानते है, कि पैसा कहां जा रहा है। भाजपा सीधी लड़ाई लड़ेगी, कांग्रेस सरकार जाने वाली है. पंजाछाप अधिकारी संभल जाएं, ज्यादा वक्त नहीं हैं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल डॉ रमन सिंह के इस तरह के आरोपों पर सख्त लहजे में कहा है कि वे इन आरोपों को साबित करें या फिर सार्वजनिक रूप से माफी मांगे। इस तरह का आरोप लगाकर वे अपनी बौखलाहट दिखा रहे हैं। यह अपमानजनक बयान है और इसके खिलाफ वे कानूनी नोटिस भेजेंगे। उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम माफी मांगे या अपने आरोप साबित करें।