भुवनेश्वर । भारतीय अंडर-17 महिला फुटबॉल टीम ने फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप 2022 में अपने अभियान की शुरुआत अमेरिका के हाथों 0-8 की हार के साथ की। भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम पर खेले गए एकतरफा मुकाबले में अमेरिका के लिए सात अलग अलग खिलाडिय़ों ने गोल किये। मेलिना रेबिंबास ने विजयी टीम के दो गोल जमाए।
भारत के लिए गोल का सर्वश्रेष्ठ मौका मैच के पहले हाफ में बना जब नेहा ने लंबी रेंज से अपनी किस्मत आजमाई चाही, लेकिन उनका प्रयास नेट के पास से गुजर गया।
भारतीय लड़कियां अपने अगले मुकाबले में शुक्रवार को मोरोक्को का सामना करेंगी, जो विश्व कप में पदार्पण कर रही है।
00