टीवी की जानीमानी अभिनेत्री कृतिका कामरा, प्रतीक गांधी के साथ फिल्म फॉर योर आइज़ ओनली में नजर आयेंगी। कृतिका कामरा हाल ही में रिलीज़ हुई हश हश की सफलता को एन्जॉय कर रही हैं।
कृतिका अब जासूसी थ्रिलर फॉर योर आइज़ ओनली (द्घशह्म् 4शह्वह्म् द्ग4द्गह्य शठ्ठद्य4) में नजर आयेगी। इस फिल्म में कृतिका, प्रतीक गांधी के साथ नजर आयेगी।नेटफ्लिक्स इंडिया ओरिजिनल ,सुमित पुरोहित निर्देशित फॉर योर आइज़ ओनली को बॉम्बे फेबल्स मोशन पिक्चर्स के बैनर तले बनाया जा रहा है। इस फिल्म को तीन देशों में शूट किया जायेगा। बताया जा रहा है कि कृतिका ,फॉर योर आइज़ ओनली में कृतिका का किरदार बेहद महत्वपूर्ण है। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।
००