फोर मोर शॉट्स प्लीज वेब सीरीज के दोनों सीजन को अब तक खूब प्यार मिला है और इसी के चलते इसका तीसरा सीजन भी दस्तक देने वाला है। अब दर्शकों के लिए मेकर्स ने फोर मोर शॉट्स प्लीज 3 का ट्रेलर रिलीज कर दिया है जिसमें एक बार फिर आजाद चार लड़कियों की कहानी को पिरोया गया है। गर्ल गैंग की ट्रिपल मस्ती और ट्रिपल शरारतों के साथ वापस इस ट्रेलर में कीर्ति कुल्हारी, सयानी गुप्ता, मानवी गगरू और बानी जे नजर आ रही हैं। आइए आपको भी दिखाते हैं फोर मोर शॉट्स प्लीज 3 का ट्रेलर।
फोर मोर शॉट्स प्लीज 3 में इस गर्ल गैंग के अलावा प्रतीक बब्बर, लिसा रे, नील भूपालम, राजीव सिद्धार्थ, अमृता पुरी, सिमोन सिंह और समीर कोचर जैसे स्टार्स भी नजर आएंगे। वहीं तीसरे सीजन में जिम सर्भ , सुशांत सिंह, शिल्पा शुक्ला और रोहन मेहरा जैसे नए चेहरे भी जुड़े हैं। फोर मोर शॉट्स प्लीज 3 ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर 21 अक्टूबर स्ट्रीम होगी।
फोर मोर शॉट्स प्लीज़! सीजन 3 का ट्रेलर चार दोस्तों अंजना मेनन (कीर्ति कुल्हारी), दामिनी रॉय (सयानी गुप्ता), सिद्धि पटेल (मानवी गगरू) और उमंग सिंह (बानी जे) की लाइफ के नए किस्सों को सुनाया जाता है। बानी जहां अपने परिवार के साथ अपनी पहचान को लेकर जूझती नजर आ रही हैं तो वहीं कीर्ति कुल्हारी एक्स हस्बैंड और अपने प्रोफेशन से दो-चार होती नजर आ रही है। वहीं सयानी और मानवी भी अपनी लाइफ के नए पड़ाव में पहुंच चुके हैं।
शो के बारे में चारों एक्ट्रेस ने बातचीत की। सयानी गुप्ता ने फोर मोर शॉट्स प्लीज 3 के बारे में कहा कि इसके पहले के दोनों सीजन को इतना प्यार मिला है कि वह तीसरे सीजन को लेकर भी काफी उत्साहित हैं। वहीं कीर्ति कुल्हारी ने कहा, ये सीजन और भी ज्यादा धमाकेदार होने वाला है। उम्मीद है कि हम इसे फिर से करने में कामयाब रहे हैं। इस सीजऩ में लड़कियां अधिक बोल्ड, कामुक और अपनी गलतियां करने और उनसे सीखने के लिए अधिक फोर मोर शॉट्स प्लीज़! के नए सीजऩ पर बानी जे ने कहा, तीसरा सीजन जरूर दर्शकों को आकर्षित करेगा। मुझे यकीन है कि वे यह देखने के लिए उत्सुक होंगे कि सीजऩ 2 में चार लड़कियों का जीवन चुनौतियों और असफलताओं के बाद कहां जाएगा।
इस वेब शो की सबसे चुलबुली एक्ट्रेस मानववी गगरू ने कहा कि मैं कभी-कभी सिद्धि से बहुत ज्यादा जुड़ी हुई महसूस करती हूं। ईमानदारी से कहूं तो मैं हमेशा उसके पक्ष में रहती हूं।मैं काफी खुश हूं कि एक बार फिर इसका नया सीजन आ रहा है।
००