Home » सक्ती जिले के विभिन्न स्थानों पर हाट बाजारों में प्रतिदिन किया जा रहा मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना का किया जा रहा आयोजन

सक्ती जिले के विभिन्न स्थानों पर हाट बाजारों में प्रतिदिन किया जा रहा मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना का किया जा रहा आयोजन

by Bhupendra Sahu
  • सीएमएचओ ने मुख्यमंत्री हाट.बाजार क्लीनिक में लाभ लेने हेतु की अपील
  • पात्र हिताग्राहियो को मिले योजना का लाभ पूरा ध्यान रखे अधिकारी – कलेक्टर
  • अब तक जिले में 41 हाट बाज़ारों में हाट बाजार की योजना से 88000 हितग्राहियों को मिला लाभ

 हाट बाजारों में प्रतिदिन किया जा रहा मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना का किया जा रहा आयोजन

सक्ती  मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना के तहत सक्ती जिले में प्रतिदिन हॉट बाजारों में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक का आयोजन किया जाता है जो कि वर्तमान में 41 जगहों में लगाया जा रहा है जिसमें अलग अलग जगहों में हाट बाजार वाले दिन समय निर्धारित है। जिसमें डभरा तहसील के अंतर्गत रविवार को ओडेकेरा, सोमवार को कुसमूल, मंगलवार को छोटे कटेकोनी, बुधवार को कांसा, गुरुवार को गोपालपुर और जवाली, शुक्रवार को कलमा एवं शनिवार को धुरकोट सक्ती तहसील के अंतर्गत रविवार को परसदा खुर्द, सोमवार को बरपाली कला और जाजंग, मंगलवार को टेमर और सकरेली बा., बुधवार को जरवे और सक्ती, गुरुवार को नगरदा, शुक्रवार को बस्ती बाराद्वार और किरारी, शनिवार को लवसरा और पुटेकेला, मालखरोदा तहसील के अंतर्गत सोमवार को दर्राभाटा और कुधरी, मंगलवार को मुक्ता और छोटे सीपत, बुधवार को बंदोरा और अमनदूला, गुरुवार को खेमडा और अम्लीडीह, शुक्रवार को भुतहा और रनपोटा, शनिवार को नरियरा और जमगहनजैजैपुर तहसील के अंतर्गत सोमवार को वाड़ीह, मंगलवार को कचंदा और काशीगढ़, बुधवार को मल्दा, गुरुवार कैथा और कुटराबोड, शुक्रवार को खम्हरिया शनिवार को अमगांव और सेन्दुरस में आयोजित की जाती है। को जैजैपुर तहसील के अंतर्गत सोमवार को रीवाड़ीह, मंगलवार को कचंदा और काशीगढ़, बुधवार को मल्दा, गुरुवार को कैथा और कुटराबोड, शुक्रवार को खम्हरिया शनिवार को अमगांव और सेन्दुरस में आयोजित की जाती है।

वहां पर 6 प्रकार की जांच जिसमें मुख्यतया मलेरिया, डेंगू, एंथ्रोपोमेट्री , हिमोग्लोबिन, रक्तचाप, शुगर, एचआईवी / वीडीआरएल, प्रेग्नेंसी, स्नैलन आदि किया जाता है मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक में कई किस्म के उपकरण एवं औषधि युक्त चिकित्सक, स्टाफ नर्स, लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट सहित पूरी टीम बाजार में आए लोगों का इलाज करती है। सक्ती जिला में अब तक 41 हॉट बाजार क्लीनिक की मदद से लगभग 88000 लोगों को लाभ मिल चुका है यह दैनिक दिनचर्या में व्यस्त और ऐसे ग्राम जहां स्वास्थ्य केंद्र स्थापित नहीं है उन गांव में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना वरदान जैसा साबित हो रही है।

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More