Home » बिहान बाजार का शुभारंभ, दीवाली के लोकल आइटम्स का रहेगा खास आकर्षण

बिहान बाजार का शुभारंभ, दीवाली के लोकल आइटम्स का रहेगा खास आकर्षण

by Bhupendra Sahu

दुर्ग । जनपद पंचायत परिसर में बिहान बाजार का शुभारंभ हुआ। बिहान बाजार में इस मौके पर खास तौर पर स्थानीय दीवाली आइटम्स की धूम है। इसमें डिजाइनर दीये, गोबर के दीये, दीपावली की पूजन सामग्री आदि अपने खास अंदाज में बनाये गये हैं और बहुत सुंदर लग रहे हैं। बिहान बाजार के शुभारंभ के मौके पर मुख्य अतिथि महापौर श्री धीरज बाकलीवाल ने अपने संबोधन में कहा कि आज मैंने बिहान बाजार का अवलोकन किया। दीवाली की इतनी सुंदर सामग्री इन्होंने तैयार की है। बाजार में परंपरागत चीजें इतने खूबसूरत रूप में सजी मैंने बाजार में कभी नहीं देखी।

बिहान बाजार के माध्यम से हमारी समूह की महिलाओं की कलाकृति, उनके हुनर को बाजार मिल रहा है। पहले भी दीवाली पर बिहान के बाजार लगे हैं और बड़ी संख्या में इसमें जो खरीदी हुई है उससे लगता है कि अपने परंपरागत चीजों के लिए हमारे उपभोक्ताओं के मन में गहरी जगह है। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शालिनी यादव ने कहा कि पहले कभी भी छत्तीसगढ़ आईटम ऐसे बाजारों में नहीं सजते थे।

अब ये आइटम बाजार में हैं और लोग जमकर खरीद रहे हैं। समूह की हमारी महिलाओं ने गिफ्ट पैक में छत्तीसगढ़ी व्यंजन परोसे हैं। ये बड़ी बात है। हम लोग अपने त्योहारों पर अपने व्यंजनों को गिफ्ट में दे रहे हैं। हमारा भिलाई तो लघु भारत है। जब हम ऐसे गिफ्ट अपने पड़ोसियों को देंगे तो उन्हें भी हमारी संस्कृति के बारे में जानकारी मिलेगी और इससे हमारी खानपान की विविधता के बारे में भी लोग जान सकेंगे। उल्लेखनीय है कि दीवाली के मौके पर सजावट सामग्री जिसमें अनेक तरह के झूमर आदि भी हैं डिस्प्ले किये गये हैं। उल्लेखनीय है कि लगभग 50 समूहों के स्टाल लगाये गये हैं। गोबर के दीये बनाये गये हैं और इन्हें सुंदर डिजाइनर तरीके से सजाया गया है।

जिला पंचायत सीईओ श्री अश्विनी देवांगन ने अतिथियों को विस्तार से बाजार के बारे में जानकारी दी। इस मौके पर श्री जितेंद्र साहू,जिला पंचायत सदस्य श्रीमती योगिता चंद्राकर, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमती झमिता गायकवाड़, जनपद पंचायत सदस्य हेमकुमारी देशमुख, सरस्वती सेन, डिप्टी कलेक्टर श्री जागेश्वर कौशल एवं अन्य अतिथि मौजूद रहे। गोदना आर्ट को कपड़ों में रही उकेर, इसकी बड़ी डिमांड- गोदना आर्ट को कुथरेल की मातृशक्ति समूह की महिला कपड़ों में उकेर रही हैं। इसकी बड़ी डिमांड बाजार में हैं। समूह की दीदी ने बताया कि गोदना आर्ट जब कपड़ों में उतरता है तो बहुत खूबरत लगता है और खुशी की बात यह है कि इसकी डिमांड भी आ रही है।

दीवाली पूजा के शापिंग के लिए कहीं और जाने की जरूरत नहीं- जिला पंचायत सीईओ श्री अश्विनी देवांगन ने बताया कि कलेक्टर श्री पुष्पेंद्र कुमार मीणा के मार्गदर्शन में हमने समूह की दीदियों की मदद से बिहान बाजार में इस तरह की वस्तुएं रखी हैं कि दीवाली के त्योहार के लिए और पूजा के लिए कोई भी सामग्री चूक न जाए और हर सामग्री बिहान बाजार में मिल जाए। अच्छी बात यह है कि उत्पाद अपने डिस्प्ले और गुणवत्ता में भी बहुत अच्छे हैं।

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More