नई दिल्ली । निजी कंपनियों को मार्केट इंटेलिजेंस डेटा मुहैया करवाने वाली कंपनी ट्रैक्सर टेक के शेयरों की गुरुवार को शेयर बाजार में लिस्टिंग हो गई। कंपनी शेयरों ने बाजार में कमजोरी के बावजूद बढ़िया शुरुआत की है। लिस्टिंग के बाद 80 रुपये के इश्यू प्राइस के मुकाबले कंपनी के शेयर करीब 20 प्रतिशत प्रीमियम के साथ 95.30 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे हैं।
इंट्रा-डे में गुरुवार को कंपनी के शेयरों के भाव 99.60 रुपये की ऊंंचाई तक पहुंच गए हैं, ऐसे में शेयरों को लगभग 40 प्रतिशत का प्रीमियम हासिल हो चुका है। हालांकि बाजार में कंपनी के शेयरों की लिस्टिंग 83 रुपये प्रति शेयर पर महज 3.75 प्रतिशत के प्रीमियम के साथ हुई।
बता दें कि Tracxn Technologies का IPO पूरी तरह से प्रमोटरों और निवेशकों की ओर से जारी किया गया 38,672,208 इक्विटी शेयरों का ऑफर-फॉर-सेल (OFS) था। ओएफएस में कंपनी के प्रमोटर्स नेहा सिंह और अभिषेक गोयल की ओर से अलग-अलग 76.62 लाख शेयरों की बिक्री की गई। वहीं, फ्लिपकार्ट के संस्थापक बिन्नी बंसल और सचिन बंसल के 12.63 लाख शेयरों की बिक्री की गई।