नयी दिल्ली । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बुधवार को ईरान सहित पांच देशों के भारत में नव नियुक्त राजनयिकों के परिचय-पत्र स्वीकार किए। राष्ट्रपति भवन की एक विज्ञप्ति के अनुसार राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में युगांडा की उच्चायुक्त और वियतनाम, ईरान, स्वीडन तथा बेल्जियम के राजदूतों ने मुर्मू को अपने परिचय-पत्र भेंट किए।
विज्ञप्ति के अनुसार इन राजनयिकों में यूगांडा की उच्चायुक्त जॉयस काकुरामत्सी किकाफुंडा,समाजवादी गणराज्य वियतनाम के राजदूत गुयेन थान हे, इस्लामिक गणराज्य ईरान के राजदूत डॉ. इराज इलाही, स्वीडन के राजदूत जान थेसलेफ और बेल्जियम साम्राज्य के राजदूत दिदियर वांडरहेसेल्ट शामिल हैं।
00