नई दिल्ली । पाकिस्तान के खिलाफ धमाकेदार पारी खेले के बाद फैंस एक बार विराट कोहली के बल्ले की गूंज नीजरलैंड्स के खिलाफ सुनना चाहेगे। सुपर-12 में टीम इंडिया आज अपना दूसरा मैच इस एसोसिएट टीम के खिलाफ सिडनी में खेलेगी। इस मैच में विराट कोहली के पास टी20 वर्ल्ड कप का किंग बनने का शानदार मौका है। अगर आज नीदरलैंड्स के खिलाफ कोहली 73 रन बनाते हैं तो वह टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। अभी तक यह रिकॉर्ड श्रीलंका के पूर्व कप्तान महेला जयवर्धने के नाम है।
पाकिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने 82 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इस पारी के बाद उनके नाम टी20 वर्ल्ड कप में 927 रन हो गए हैं और वह टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में महेला जयवर्धान और क्रिस गेल के बाद तीसरे पायदान पर हैं। इस सूची में महेला जयवर्धने एकमात्र ऐसे बल्लेबाज हैं जिनके नाम 1000 से अधिक रन दर्ज है। महेला के बल्ले से 2007 से लेकर 2014 टी20 वर्ल्ड कप तक कुल 1016 रन निकले थे।
महेला जयवर्धने ने टी20 वर्ल्ड कप में 1000 रन 25 पारियों में बनाए थे, वहीं विराट कोहली ने 20 पारियों में ही 927 रन बना लिए हैं। अगर आज विराट कोहली 73 रन बनाते हैं तो वह टी20 वर्ल्ड कप में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे। अगर वह नीदरलैंड्स के खिलाफ भी ऐसा नहीं कर पाते तो भी उनके पास कुछ और मौके बाकी रहेंगे।
वहीं अगर विराट कोहली आज नीदरलैंड्स के खिलाफ 39 रन रन बनाने में भी कामयाब रहते हैं तो वह टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे|
टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज-
महेला जयवर्धने – 1016
क्रिस गेल – 965
विराट कोहली – 927
तिलकरत्ने दिलशान – 897
रोहित शर्मा – 851