हाल में अभिनेता अजय देवगन को उनकी फिल्म तान्हाजी के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला। 2020 में आई इस फिल्म में अजय के साथ-साथ टीवी अभिनेता शरद केलकर ने भी अपनी छाप छोड़ी थी। अब ये दोनों फिर से एक प्रोजेक्ट में साथ नजर आने वाले हैं। शरद ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वे दोनों किसी खास प्रोजेक्ट के लिए हाथ मिलाने वाले हैं। पहले चर्चा चली थी कि शरद अजय की फिल्म भोला में नजर आएंगे।
शरद ने बताया कि वह इस फिल्म का हिस्सा नहीं हैं। उन्होंने कहा, “हम कुछ योजना बना रहे हैं। एक प्रोजेक्ट में हम दोनों साथ आने वाले थे, लेकिन मुझे लगता है कि हमलोग का शेड्यूल मेल नहीं खा रहा है। मुझे लगता है कि शायद हम अगले साल एक प्रोजेक्ट पर काम करेंगे।”
तान्हाजी के अलावा अभिनेता शरद और अजय भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया और बादशाहो जैसी फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं। भुज पिछले साल 13 अगस्त को डिज्नी+ हॉटस्टार पर आई थी। इसका निर्देशन अभिषेक दुधैया ने किया था। बादशाहो 2017 में आई एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसका निर्देशन मिलन लुथरिया ने किया था। इलियाना डिक्रूज, इमरान हाशमी, विद्युत जामवाल और संजय मिश्रा इस फिल्म का हिस्सा थे।
शरद के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने आदिपुरुष के लिए प्रभास के साथ हाथ मिलाया है। उन पर फिल्म के हिंदी वर्जन को डब करने की जिम्मेदारी दी गई है। इससे पहले भी उन्होंने बाहुबली फ्रेंचाइजी के लिए अपनी आवाज दी थी। वह आगामी फिल्म हर हर महादेव में छत्रपति शिवाजी महाराज के कमांडर बाजी प्रभु देशपांडे की भूमिका निभाएंगे। यह फिल्म 25 अक्टूबर को रिलीज होने के लिए तैयार है।
सात फेरे, दूरदर्शन के सीरियल आक्रोश और सीआईडी स्पेशल ब्यूरो में शरद ने छोटे पर्दे पर खूब लोकप्रियता बटोरी। शरद ने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2004 में आई फिल्म हलचल से की थी। फिल्म रामलीला में फिल्म समीक्षकों ने उनके अभिनय की बेहद सराहना की थी। इस फिल्म में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में नजर आए थे। वह साल 2015 में सलमान खान द्वारा निर्मित फिल्म हीरो में एक खलनायक की भूमिका में दिखे थे।
००