ऋतिक रोशन की फिल्म फाइटर का जबसे ऐलान हुआ है, लोगों को इसका इंतजार है। इस फिल्म में ऋतिक के साथ दीपिका पादुकोण नजर आएंगी। फिल्म दर्शकों के लिए आकर्षक विजुअल्स पर्दे पर उतारने के लिए तैयार है। निर्माताओं का दावा है कि फिल्म में दर्शकों को बिल्कुल अलग तरह का अनुभव देखने के लिए मिलेगा। फिल्म के लिए हवा में ऐक्शन सीन भी शूट किए गए हैं। अब फिल्म के वीएफएक्स से जुड़ी के रोचक जानकारी सामने आई है। रिपोर्ट के अनुसार फाइटर के विजुअल एफेक्ट्स का जिम्मा वीएफएक्स कंपनी डीएनईजी को सौंपा गया है। बता दें, इस कंपनी ने ही अपनी पैरेंट कंपनी प्राइम फोकस के साथ मिलकर अयान मुखर्जी की ब्रह्मास्त्र में भी विजुअल इफेक्ट्स का काम संभाला था। इस कंपनी ने फिल्म ड्यून के लिए ऑस्कर जीता था। यह कंपनी इंटरस्टेलर, इनसेप्शन और अवतार जैसी हॉलीवुड फिल्मों में वीएफएक्स का काम कर चुकी है।
फाइटर की शूटिंग इस साल नवंबर में शुरू होने की खबर है। हालांकि, अभी इसका एक शेड्यूल ही शूट किया जाएगा। इसके बाद जनवरी में पठान की रिलीज के बाद फिल्म का नियमित शूट चालू होगा। डीएनईजी की बात करें तो यह कंपनी फिल्म रामायण के लिए भी काम करेगी। इस फिल्म में भी ऋतिक के मुख्य भूमिका में होने की चर्चा है। भारी वीएफएक्स से भरी दोनों फिल्मों में मुख्य भूमिका में ऋतिक को देखना दिलचस्प होगा।
फाइटर का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं। वहीं इसका निर्माण वायाकॉम 18 मोशन पिक्चर्स करेगी। फिल्म में ऋतिक और दीपिका से साथ अनिल कपूर नजर आएंगे। यह फिल्म अगले साल सितंबर में रिलीज हो सकती है। फाइटर के अलावा ऋतिक रामायण और कृष 4 में नजर आएंगे। वहीं दीपिका शाहरुख खान के साथ पठान में नजर आएंगी। वह प्रभास की फिल्म ्य-प्रोजेक्ट में भी काम कर रही हैं। इस फिल्म में उनके साथ अमिताभ बच्चन भी नजर आएंगे।
ब्रह्मास्त्र में 4,500 वीएफएक्स शॉट्स थे जो अब तक की दुनिया की किसी भी फिल्म से ज्यादा हैं। अवेंजर्स एंडगेम में 2400 वीएफएक्स शॉट्स थे। इस फिल्म के वीएफएक्स को कंपनी के लंदन, उत्तरी अमेरीका और भारत की तकनीकी टीम ने मिलकर बनाया था। फिल्म के लिए अयान ने भी फिल्ममेकिंग के नए तकनीक सीखे थे। फिल्म के सीक्वल के निर्माण के लिए डिज्नी ने हरी झंडी दिखा दी है। ब्रह्मास्त्र 2 का निर्माण धर्मा प्रोडक्शन और डिज्नी मिलकर करेंगे।