रायपुर । प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज कांकेर जिले के चारामा में आयोजित कार्यक्रम में कांकेर जिले के लिए 50 करोड़ 62 लाख रूपये के 166 विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया। इन कार्यों में 40 करोड़ 35 लाख रूपये के 106 विकास कार्यों का भूमिपूजन और 10 करोड़ 20 लाख रूपये के 21 कार्यों का लोकार्पण किया गया। इसके अलावा उनके द्वारा हितग्राहीमूलक योजनाओं में सामग्री व चेक का वितरण भी किया गया।
मुख्यमंत्री ने जिन कार्यों का भूमिपूजन किया, उनमें भानुप्रतापपुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत चिल्हाटी गौठान में समूह के लिए आजीविका कार्यकलाप हेतु 07 लाख 60 हजार रूपये का वर्क शेड निर्माण एवं वार्ड क्रमांक-08 गौठान में 22 लाख 20 हजार रूपये के 03 नग शेड निर्माण कार्य, कन्या आश्रम किनारी में 23 लाख 45 हजार रूपये से 50 सीटर प्री.मैट्रिक आदिवासी कन्या आश्रम में आहाता निर्माण कार्य पुल-पुलिया सहित, नगर पंचायत भानुप्रतापपुर के विभिन्न वार्डाे में अधोसंरचना मद से 02 करोड़ 81 लाख रूपये के सी.सी.रोड व नाली निर्माण कार्य तथा 15वें वित्त आयोग मद अंतर्गत 44 लाख रुपये की लागत से विभिन्न वार्डों में सी.सी.रोड व नाली निर्माण कार्य, कोरर-तरांदूल मार्ग में 02 करोड़ 30 लाख 29 हजार रूपये की लागत से 2.10 किलोमीटर पुल-पुलिया सहित, घोटिया से बोटेचांद तक सड़क नवीनीकरण सह नियमित संधारण कार्य लंबाई 3.15 किलोमीटर लागत 45 लाख 01 हजार रूपये, ग्राम पंचायत परवी में नरवा विकास कार्यक्रम अंतर्गत मांगरा नाला भाग-02 नालों का उपचार कार्य लागत 01 करोड़ 12 लाख 56 हजार 700 रूपये, ग्राम पंचायत डोंगरकट्टा में नरवा विकास कार्यक्रम अंतर्गत बयानार नालों का उपचार कार्य लागत 88 लाख 81 हजार 700 रूपये तथा ग्राम पंचायत नारायणपुर के सेमरपारा, ग्राम पंचायत कन्हारगांव के पाण्डरपुरी, ग्राम पंचायत बोगर के निषादपारा और ग्राम पंचायत भेजा के गांडापारा में सामुदायिक भवन निर्माण कार्य लागत 05-05 लाख रूपये के कार्य शामिल हैं।