नयी दिल्ली । वोडाफोन आइडिया लिमिटेड के शेयरधारकों की एक असाधारण आम बैठक (ईजीएम) 21 नवंबर (सोमवार) को शाम पांच बजे आयोजित की जाएगी। कंपनी ने शेयरधारकों को भेजी गए सूचना में यह जानकारी दी है। यह बैठक सेबी के नियमों के अनुसार वीडियो कॉन्फ्रेंस / अन्य दृश्य-श्रव्य माध्यमों से होगी। कंपनी ने प्रस्तावों पर 17 नवंबर से ऑनलाइन मतदान ( ई-वोटिंग ) संबंदी दिशानिर्देश भी संलग्न किए हैं।
कंपनी ने कहा है , सदस्यों के लिए ई-वोटिंग प्रणाली के माध्यम से ईजीएम की सूचना में निर्धारित व्यवसाय के अंतर्गत दूरस्थ रूप से (रिमोट ई-वोटिंग) वोट डालने का अवसर होगा। ई-वोटिंग की शुरुआत 17 नवंबर, 2022 सुबह 9:00 बजे से शुरू हो कर 20 नवंबर, 2022 शाम पांच बजे तक चलेगी। कंपनी ने कहा कि वे सदस्य, जो वीसी/ओएवीएम सुविधा के माध्यम से ईजीएम में उपस्थित होंगे और रिमोट ई-वोटिंग के माध्यम से संकल्पों पर अपना वोट नहीं डाला है और जो किसी अन्य कारण से वोट डालने से प्रतिबंधित नहीं किए गए हैं, वे ईजीएम दौरान ई-वोटिंग प्रणाली के माध्यम से मतदान करने के पात्र होंगे।