लखनऊ । वंश खुराना और सजल (दो-दो विकेट) की गेंदबाजी के बाद कौस्तुभ (23) व लक्ष्य (17) की उम्दा पारी की मदद से लखनऊ ने रायबरेली को सात विकेट से हराकर मंडलीय वीनू मांकड अंडर-17 स्कूली क्रिकेट प्रतियोगिता का खिताब जीत लिया।
उत्तर रेलवे स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में रायबरेली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 56 रन बनाए। अनुभव ने सर्वाधिक 21 रन बनाए। उनके बाद सिद्धार्थ त्रिपाठी (नाबाद 11) ही दहाई के आंकड़े में रन बना सके। लखनऊ से वंश खुराना व सजल को दो-दो विकेट की सफलता मिली। लक्ष्य को एक विकेट मिला।
जवाब में लखनऊ ने 9.1 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 57 रन बनाकर मैच जीत लिया। लखनऊ की जीत में कौस्तुभ ने 23 और लक्ष्य ने 17 रन का योगदान किया। रायबरेली से अब्बास को दो विकेट और आरपी सिंह को एक विकेट की सफलता मिली।
00