वाशिंगटन । अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) ने संगठन में दो दशक से कार्यरत अर्थशास्त्री जूली कोजैक को जनसम्पर्क प्रभाग का प्रमुख बनाया है। यह घोषणा इस बहुपक्षीय वित्तीय संगठन की महानिदेशक क्रिस्टालिना जार्जीवा ने की। सुश्री जार्जीवा ने ट्विटर पर एक बयान में सुश्री कोजैक को जनसम्पर्क विभाग का प्रभारी बनाए जाने पर उनका स्वागत किया है। सुश्री कोजैक अमेरिका की नागरिक हैं। उन्होंने कोलंबिया विश्वविद्यालय से अर्थशास्त्र में डाक्टरेट उपाधि हासिल की है।
सुश्री जार्जीवा ने उनकी नियुक्ति पर उनका स्वागत करते हुए ट्ववीटर पर लिखा है,मुद्राकोष के बारे में जूली की गहरी समझ है। उनके विचारों की स्पष्टता, हमारे सदस्यों का ध्यान तथा समकक्ष लोगों के संवाद करने की उनकी क्षमता को देखते हुए हम कह सकते हैं कि यह काम अच्छे हाथों में है।
सुश्री कोजैक दो दशकों से अधिक समय में आईएमएफ से जुड़ी हैं।
सुश्री जॉर्जीवा ने कहा, जूली अपनी रणनीतिक सोच और नवीन विचारों के साथ-साथ आम सहमति और संबंध बनाने की अपनी क्षमता के लिए जानी जाती हैं।.. मुझे विश्वास है कि उनके इन कौशलों से, फंड और अधिक व्यापक रूप से, हमारे सदस्यों को लाभ होगा।
00