Home » मुख्यमंत्री ने राजनांदगांव के सुकुल दैहान में की सौगातों की बारिश

मुख्यमंत्री ने राजनांदगांव के सुकुल दैहान में की सौगातों की बारिश

by Bhupendra Sahu
  • ग्राम सुकुल दैहान और मूसरा में खुलेगी केंद्रीय जिला सहकारी बैंक की शाखा 
  • ग्राम सुकुल दैहान में बनेगा रूरल इंडस्ट्रियल पार्क 
  • सुकुल दैहान और भर्रे गांव में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खुलेगा
  • ग्राम लीटिया में उप-स्वास्थ्य केंद्र और मंगल भवन के निर्माण की घोषणा
  • राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में एमआरआई एवं सीटी स्कैन मशीन क्रय की मंजूरी
  • सुंदरा बांध विस्तार, गहरीकरण एवं पिचिंग कार्य की घोषणा
  • पेंड्री हाई स्कूल में बनेंगे दो अतिरिक्त कक्ष

रायपुर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज राजनांदगांव विधानसभा के ग्राम सुकुल दैहान में भेंट-मुलाकात के दौरान जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों के आग्रह पर अनेक महत्वपूर्ण घोषणा की। मुख्यमंत्री ने ग्राम सुकुल दैहान और मूसरा में केंद्रीय जिला सहकारी बैंक की शाखा, सुकुल दैहान तथा भर्रे गांव में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल खोलने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि ग्राम सुकुल दैहान में रूरल इंडस्ट्रियल पार्क बनेगा, जिसमें युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। मुख्यमंत्री ने ग्राम सुकुल दैहान में पुलिस चौकी, ग्राम लिटिया में मंगल भवन के निर्माण, ग्राम लीटिया में उप-स्वास्थ्य केंद्र खोलने, सुकुल दैहान में जय स्तंभ के चारो ओर बाउंड्रीवॉल के निर्माण, सुंदरा बांध विस्तार, गहरीकरण एवं पिचिंग कार्य कराने तथा पेंड्री हाई स्कूल में दो अतिरिक्त कक्ष के निर्माण की घोषणा की। इसके साथ ही उन्होंने राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज में एमआरआई एवं सीटी स्कैन मशीन क्रय करने की अनुमति प्रदान करने की घोषणा भी की।

ग्राम सुकुल दैहान  गहरीकरणपिचिंग कार्य की घोषणा निर्माण की घोषणामंगल भवनग्राम लीटिया

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने ग्राम सुकुलदैहान में छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि 2018 के बाद कोरोना महामारी के कारण मैं आपके बीच नहीं आ पाया, इसलिए भेंट मुलाकात कार्यक्रम की शुरुआत की, ताकि शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन किस प्रकार हो रहा है उसका पता लगाया जा सके। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने ग्रामीणों से पूछा- कितने किसानों कर्जा माफ हुआ। इस पर बड़ी संख्या में लोगों ने हाथ उठाकर एक स्वर में कहा ‘हां‘ हमारा कर्ज माफ हुआ है। केशव खूंटे ने बताया उनका एक लाख कर्ज माफी हुआ है। कर्जमाफ़ी से कृषि कार्य के लिए उन्होंने ट्रैक्टर का डाउनपेमेंट किया है।
भेंट-मुलाकात के दौरान गौरी साहू ने मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी समस्या रखी, उन्होंने बताया कि उसके बेटे की विद्युत दुर्घटना की वजह से हाथ पैर क्षतिग्रस्त हो गया है। अभी तक उन्हें कोई अनुदान नहीं मिला है। गौरी साहू ने कहा कि बच्चे के इलाज और पढ़ाई के लिए पैसे की जरूरत है, उनकी बात सुनकर मुख्यमंत्री ने बेटे की पढ़ाई के लिए एक लाख रुपए देने की घोषणा की। भेंट-मुलाकात में सोनाली यदु ने बताया कि वह नेशनल वेटलिफ्टर हैं और 59 किलोग्राम वर्ग से खेलती हैं। वे खेल में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सहायता राशि चाहती हैं। खेलो इंडिया विश्वविद्यालय खेल मैं ब्रांस मेडल जीत चुकी हैं। सोनाली ने बताया कि उनके पिता का पैर एक्सीडेंट में टूट गया है जिसके लिए भी उन्होंने सहायता राशि मांगी। मुख्यमंत्री ने आवेदन जमा करने करने के लिए कहा और उन्हें हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया।

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More