अभिनेता कार्तिक आर्यन के खाते में कई बड़ी फिल्में जुड़ी हैं। खबरों की मानें तो कबीर खान की अगली फिल्म में वह बॉक्सर की भूमिका में नजर आ सकते हैं। अभी इस फिल्म का शीर्षक तय नहीं किया गया है। कबीर फिल्म का निर्देशन करेंगे, जबकि साजिद नाडियाडवाला के प्रोडक्शन हाउस द्वारा इसका निर्माण किया जाएगा। 83, स्त्री और द फैमिली मैन के डायलॉग लिखने वाले लेखक सुमित अरोड़ा ने इसकी कहानी लिखी है। रिपोर्ट के अनुसार, कार्तिक ने फिल्म में बॉक्सर की भूमिका निभाने के लिए कमर कस ली है। फिल्म के लिए वह अपनी शारीरिक संरचना में भी बदलाव लाएंगे। एक सूत्र ने कहा, यह फिल्म कार्तिक के लिए एक बड़ी चुनौती होने जा रही है। उन्हें बॉक्सर की भूमिका निभाने के लिए अपना वजन बढ़ाना होगा। उन्होंने पहले ही राजकोट में राहुल भट्ट के साथ ट्रेनिंग शुरू कर दी है।
राहुल भट्ट एक फिटनेस ट्रेनर हैं, जिन्होंने कई हस्तियों को ट्रेनिंग दी है। कार्तिक से पहले उन्होंने अभिनेता आमिर खान को फिटनेस की ट्रेनिंग दी थी। दंगल की भूमिका के लिए आमिर ने राहुल की मदद ली थी।
सूत्र की मानें तो कार्तिक को बड़े स्तर पर तैयारी की जरूरत है। शारीरिक संरचना के साथ-साथ उन्हें अपनी बॉडी लैंग्वेज भी बदलनी होगी। एक बॉक्सर की भूमिका में खुद को ढालने के लिए उन्हें महीनों की मेहनत लगेगी। इसके लिए वे एक्सरसाइज के साथ-साथ सख्त डाइट रूटीन का पालन कर सकते हैं। दर्शकों को पर्दे पर कार्तिक का अलग अवतार देखने को मिलेगा। फिलहाल इस प्रोजेक्ट की आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है।
कार्तिक साजिद के साथ सत्यप्रेम की कथा पर भी काम कर रहे हैं। इस महीने के अंत में इस फिल्म की शूटिंग समाप्त हो सकती है। यह एक म्यूजिकल लव स्टोरी है, जिसमें उनके साथ कियारा आडवाणी नजर आएंगी। यह फिल्म अगले साल 29 जून को बड़े पर्दे पर आएगी। इसका निर्देशन समीर विद्वंस कर रहे हैं। बता दें कि भूल भुलैया 2 में कार्तिक और कियारा की जोड़ी ने कमाल कर दिया था।
कार्तिक अपनी फिल्म प्यार का पंचनामा 3 में अभिनय करते दिखेंगे। इसके लिए उन्होंने निर्देशक लव रंजन के साथ हाथ मिलाया है। इसके अलावा वह फ्रेडी, लुका छिपी 2 और शहजादा जैसी फिल्मों को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। वह हंसल मेहता की फिल्म कैप्टन इंडिया में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने वाले हैं। फिल्म आशिकी 3 के हीरो भी कार्तिक ही हैं। इस अभिनेता की हालिया कई फिल्मों ने सिनेमाघरों में बंपर कमाई की है।
००
