- गृह मंत्री बोले- केंद्र व अन्य राज्य भी गुजरात की पहल पर करें विचार
अहमदाबाद। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की गुजरात इकाई के कट्टरपंथ विरोधी प्रकोष्ठ (एंटी-रेडिकलाइजेशन सेल) स्थापित करने के चुनावी वादे को एक ‘अच्छी पहल करार दिया है।

उन्होंने कहा कि इस पर केंद्र और अन्य राज्य सरकारों को भी विचार करना चाहिए। उल्लेखनीय है कि चुनावी राज्य गुजरात में भाजपा ने अपने ‘संकल्प पत्र में समान नागरिक संहिता (यूसीसी) को लागू करने तथा संभावित खतरों और भारत विरोधी ताकतों एवं आतंकी संगठनों के ‘स्लीपर सेल की पहचान करने तथा उन्हें खत्म करने के लिए एक ‘कट्टरपंथ विरोधी प्रकोष्ठ गठित करने का वादा किया है।
००