Home » भारतीय टीम को बड़ा झटका, टेस्ट सीरीज से बाहर हुए रोहित शर्मा- तीसरे वनडे से हिटमैन समेत 3 खिलाड़ी आउट

भारतीय टीम को बड़ा झटका, टेस्ट सीरीज से बाहर हुए रोहित शर्मा- तीसरे वनडे से हिटमैन समेत 3 खिलाड़ी आउट

by Bhupendra Sahu

नई दिल्ली । भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलना संदिग्ध हैं। दूसरे वनडे के दौरान (सात दिसंबर) को उनके बाएं अंगूठे में चोट लगी। उन्होंने फील्डिंग नहीं की और केएल राहुल ने कमान संभाली। हालांकि, रोहित बल्लेबाजी के दौरान अंत में क्रीज पर उतरे और अर्धशतक भी लगाया। उनकी पारी के बावजूद टीम नहीं जीत पाई। मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने दूसरे वनडे में मिली हार से श्रृंखला गंवाने के बाद कहा कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा बचे हुए बांग्लादेश दौरे पर नहीं खेलेंगे जिसमें टेस्ट श्रृंखला भी शामिल है क्योंकि वह ऊंगली में चोट के बाद विशेषज्ञों से सलाह के लिये स्वदेश लौट जायेंगे। द्रविड़ ने यह भी सूचित किया कि चोटिल तेज गेंदबाज दीपक चाहर हैमस्ट्रिंग और कुलदीप सेन पीठ की चोट के कारण तीसरे वनडे में नहीं खेलेंगे।

हालांकि द्रविड़ ने कहा कि वह सुनिश्चित नहीं हैं कि रोहित 14 दिसंबर से चटगांव में शुरू हो रही टेस्ट श्रृंखला में खेल पायेंगे, ऐसे में उन्हें बाहर ही माना जाये।
रोहित ने मैच के बाद कहा, ‘यह (ऊंगली की चोट) ठीक नहीं है। कुछ ‘डिस्लोकेशनÓ (हड्डी का अपनी जगह से हटना) और कुछ टांके हैं। भाग्यशाली हूं कि यह फ्रेक्चर नहीं है इसलिये बल्लेबाजी करने आ सका। रोहित, कुलदीप और दीपक तीसरे मैच में नहीं खेलेंगे। रोहित मुंबई लौटेंगे और विशेषज्ञ को दिखायेंगे कि उनकी ऊंगली की चोट कैसी है। हम इस स्थिति में नहीं हैं कि बता सकें कि वह टेस्ट श्रृंखला में खेल पायेगा या नहीं। यह जल्दबाजी होगी। Ó
रोहित ने खुद ‘डिस्लोकेशनÓ की पुष्टि की हे तो उन्हें नेट में बल्लेबाजी शुरू करने में कम से कम तीन से चार हफ्तों का समय लगेगा। दूसरी स्लिप में क्षेत्ररक्षण कर रहे रोहित ने मोहम्मद सिराज के पारी के दूसरे ओवर की चौथी गेंद पर अनामुल हक का कैच छोड़ा और इस दौरान गेंद लगने से उनके बाएं हाथ से खून निकलने लगा। उन्हें स्कैन के लिये ढाका अस्पताल ले जाया गया और शुरूआती उपचार के दौरान चोटिल हिस्से में कई टांके लगाने पड़े।
भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने ट्वीट किया, ‘दूसरे एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में क्षेत्ररक्षण के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के अंगूठे में चोट लगी। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनका आकलन कर रही है। उन्हें स्कैन के लिए ले जाया गया है।Ó
रोहित चोटिल होने के बावजूद दूसरे वनडे में नौंवे नंबर पर बल्लेबाजी करने मैदान में उतरे। हमेशा चोटों की समस्या से जूझने वाले चाहर दूसरे वनडे में गेंदबाजी करते हुए ‘हैमस्ट्रिंगÓ में जकडऩ के कारण अपने कोटे के केवल तीन ओवर ही गेंदबाजी कर पाये। बल्कि पिछले चार महीनों में यह तीसरी बार है जब वह चोटिल हुए हैं। वह हैमस्ट्रिंग और पीठ की चोट के कारण करीब छह महीनों तक क्रिकेट से दूर रहे जिसमें वह आईपीएल भी नहीं खेल सके।
वापसी में जिम्बाब्वे के खलाफ एक मैच में वह असहज महसूस कर रहे थे और उसके बाद दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे श्रृंखला के दौरान भी जिसमें से उन्हें हटना पड़ा। वह पीठ में जकडऩ के कारण ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप से भी बाहर हो गये थे।
वहीं पहले वनडे में पदार्पण करने वाले तेज गेंदबाज कुलदीप सेन को पीठ में जकडऩ के कारण दूसरे वनडे की टीम से बाहर कर दिया गया था। रोहित ने कहा, ‘चोटों से जुड़ी कुछ चिंतायें हैं, हमें इसकी तह तक पहुंचना होगा। इनकी निगरानी करने की कोशिश करनी होगी क्योंकि इसे समझना महत्वपूर्ण है। जब आप भारत के लिये खेलते हो तो आपको शत प्रतिशत फिट होना चाहिए। हमें उनका कार्यभार देखना होगा क्योंकि हम देश के लिये आधे फिट खिलाडिय़ों को नहीं खिला सकते।Ó
00

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More