भिलाई . अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद(एआईसीटीई) के सहयोग से युवाओं को स्किल्ड बनाने वाली राष्ट्रीय संस्था एडुस्किल्स ने भिलाई के रूंगटा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (आर-१) को तीन श्रेष्ठता पुरस्कार ने नवाजा है। कॉलेज को बेस्ट परफॉमेंस इंस्टीट्यूट का तमगा मिला। यह पुरस्कार ईस्ट जोन स्तर पर दिया गया। इसी तरह संस्था के ग्रुप डायरेक्टर सीडीसी डॉ. एडविन एंथोनी अमलनाथन के, को डायरेक्टर एक्सीलेंस अवॉर्ड-२०२२ और बेस्ट परफार्मिंग सेंटर ऑफ एक्सीसेंस कॉर्डिनेटर के पुरस्कार कॉलेज कि एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. हूमा खान को दिया गया। एडुस्किल्स ने देशभर के कॉलेजों के बीच एकेडमिया और इंडस्ट्रीज के बीच के गैप को कम करने वाले संस्थानों का आंकलन किया। एआईसीटीई से इस सर्वे के लिए इनपुट लिए गए। रिसर्च और उसमें युवाओं की भागीदारी ने भी रूंगटा आर-१ को यह तीन श्रेष्ठ अवॉर्ड दिलाए।
इस उपलब्धि पर संस्था के चेयरमैन संतोष रूंगटा, डायरेक्टर डॉ. सौरभ रूंगटा और सोनल रूंगटा ने हर्ष व्यक्त किया।डिजिटली मजबूत होंगे युवा
एडुस्किल के जरिए रूंगटा ग्रुप अपने स्टूडेंट्स को डिजिटल तौर पर मजबूत बनाएगा। तकनीकी स्किल्स से अपडेट रखने और कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए दोनों ही संस्थानों के बीच एमओयू किया गया है। एडूस्किल्स एक गैरलाभकारी संगठन है, जो भारत में उद्योग की मांग के अनुसार युवाओं को डिजिटल रुप से तैयार करता है। उनके लिए विश्व स्तरीय पाठ्यक्रमों की पहुंच सुनिश्चित करता है।