मुंबई । भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फरवरी में शुरू होने वाली टेस्ट शृंखला के शुरुआती दो मुकाबलों के लिये विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को टीम में शामिल किया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने यह जानकारी दी।
ईशान को पहली बार टेस्ट स्चड में शामिल किया गया है। सड़क दुर्घटना के बाद अस्पताल में भर्ती ऋषभ पंत की जगह स्चड में आए ईशान इससे पहले 10 एकदिवसीय और 24 टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। ईशान रणजी ट्रॉफी में झारखंड के लिये खेलते हुए 82 पारियों में 2985 रन बना चुके हैं जिसमें छह शतक और 16 अर्द्धशतक शामिल हैं। उन्होंने रणजी ट्रॉफी के हालिया मुकाबले में केरल के खिलाफ 132 रन की शतकीय पारी खेली थी जिसके बाद उन्हें टेस्ट टीम में तलब किया गया है।
00