Home » प्रभास की फिल्म प्रोजेक्ट के ने रिलीज से पहले ही मारा बड़ा हाथ

प्रभास की फिल्म प्रोजेक्ट के ने रिलीज से पहले ही मारा बड़ा हाथ

by Bhupendra Sahu

अभिनेता प्रभास की फिल्म प्रोजेक्ट के आने वाले समय में रिलीज होने वाली बड़ी फिल्मों में से एक है। इस फिल्म को तकरीबन 500 करोड़ की लागत में तैयार किया जा रहा है। बता दें, बाहुबली 2 के बाद से ही प्रभास हिट फिल्म के लिए तरस रहे हैं। उनकी साहो और राधे श्याम जैसी फिल्में फ्लॉप रहीं। अब उनकी सारी उम्मीदें प्रोजेक्ट के पर टिकी हुई हैं। ऐसे में, प्रभास के प्रशंसकों के लिए बड़ी खबर सामने आई है।
रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस होने से पहले ही साउथ के प्रदेशों में इसके डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स बिक चुके हैं। फिल्म को तेलंगना प्रदेश में रिलीज के लिए डिस्ट्रीब्यूटर्स ने मेकर्स के साथ तकरीबन 70 करोड़ की डील की है। सूत्रों का कहना है कि आंध्र प्रदेश में फिल्म के डिस्ट्रीब्यूशन राइट्स लगभग 100 करोड़ में बिक सकते हैं। यानी सिर्फ तेलुगू भाषी दो राज्यों से ही मेकर्स को 170 करोड़ की कमाई हो जाएगी।
खबरों की मानें तो प्रोजेक्ट के की 80 फीसदी शूटिंग हो चुकी है, शेष 20 फीसदी शूटिंग अगले कुछ महीनों में पूरी हो जाएगी। इसके बाद फिल्म के पोस्ट-प्रोडक्शन का काम शुरू होगा। यह वीएफएक्स से भरी फिल्म है, इसलिए इसके पोस्ट-प्रोडक्शन में लगभग एक साल का समय लग सकता है। टीम ने फिल्म में तीसरे विश्व युद्ध का एक इमैजनरी प्लॉट भी शामिल किया है। यही वजह है कि इस प्रोजेक्ट में मेकर्स को अधिक समय लगेगा।
रिपोर्ट के अनुसार, प्रोजेक्ट के की संभावित रिलीज डेट 10 अप्रैल, 2024 है। यदि इस तारीख तक तैयारियां पूरी नहीं होती है तो यह फिल्म अप्रैल के अंतिम सप्ताह में दर्शकों के लिए लाई जा सकती है। सूत्र का कहना है कि मेकर्स इस फिल्म को 2024 की ईद वाले वीकेंड में लाना चाहते हैं। यह छुट्टियों से भरा सप्ताह होगा। इस दौरान ईद के आस-पास अम्बेडकर जयंती, तमिल नववर्ष और रामनवमी भी मनाई जाएगी।
प्रोजेक्ट के एक साइंस फिक्शन फिल्म है, जिसमें एक्शन का भरपूर डोज शामिल होगा। इसमें महानायक अमिताभ बच्चन और अभिनेत्री दिशा पाटनी नजर आएंगे। इस फिल्म में पहली बार दीपिका पादुकोण और प्रभास की जोड़ी दिखेगी। इसका लेखन और निर्देशन नाग अश्विन ने किया है। वैजयंती मूवीज इस फिल्म का निर्माण कर रही है। इस तेलुगू फिल्म को न सिर्फ हिंदी और अन्य भारतीय भाषाओं में, बल्कि अंग्रेजी भाषा में भी बनाए जाने की योजना है।
बता दें, 16 जून, 2023 को प्रभास की फिल्म आदिपुरुष और 28 सितंबर, 2023 को फिल्म सालार रिलीज होने वाली है। इसके अलावा प्रभास, एक हॉरर कॉमेडी फिल्म को लेकर भी चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म का टाइटल अभी तय नहीं है। इसे फिल्ममेकर मारुती निर्देशित कर सकते हैं। ऐसी चर्चा है कि फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त और अभिनेत्री जरीना वहाब अहम भूमिका निभा सकते हैं।
००

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More