बॉलीवुड के किंग खान यानि शाहरुख खान की मूवी ‘पठानÓ बॉक्स ऑफिस पर शानदार कारोबार भी कर रही है। ‘पठानÓ में सलमान खान ने धमाकेदार कैमियो रोल भी अदा किया है, इसके उपरांत हर कोई सलमान खान की अपकमिंग मूवी ‘टाइगर 3Ó की प्रतीक्षा कर रहे है। मूवी के लेखक श्रीधर राघवन का बोलना है कि ‘पठानÓ में सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3Ó का टीजर सिर्फ एक झलक है। पठान की तरह ही ‘टाइगर 3Ó धमाकेदार फिल्म साबित होने वाली है।
शाहरुख खान की पठान से लेकर ऋ तिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की सुपरहिट मूवी ‘वॉरÓ तक श्रीधर राघवन ने कई शानदार स्पाई थ्रिलर मूवीज को लिखा है। अब श्रीधर राघवन की टाइगर 3 का फैंस की प्रतीक्षा कर रहे है। लेखक श्रीधर राघवन ने खुलासा किया है कि सलमान खान, कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी की मूवी टाइगर 3 में धमाकेदार एक्शन देखने के लिए मिलने वाला है। लगातार हिट फिल्में देने के बाद श्रीधर राघवन को ङ्घक्रस्न स्पाई यूनिवर्स का मेंटर बोला जाने लगा है।
श्रीधर ने बोला है कि ‘मूवी की स्क्रिप्ट कुछ साल पहले ही लिखी जा चुकी है। इससे पहले सलमान खान की फिल्म ‘एक था टाइगरÓ और ‘टाइगर जि़ंदा हैÓ को लोगों ने बहुत पसंद किया था, लेकिन अब ‘टाइगर 3Ó में और भी बेहतर देखने के लिए मिलने वाला है। श्रीधर ने बोला है कि- ‘मुझे लगता है कि दर्शकों को यह पसंद आएगी। यह एक अच्छी, रॉक सॉलिड फिल्म है।Ó श्रीधर राघवन ने कहा कि ‘पठानÓ में हमने टाइगर के कैमियो को थोड़ा फनी दिखाया था, लेकिन एक दशक में ‘टाइगरÓ का किरदार काफी डेवलप हुआ है। अब टाइगर ज्यादा अट्रैक्टिव और रोमांटिक होने वाला है।