नई दिल्ली । पहलवान विनेश फोगाट और साक्षी मलिक सहित पांच महिला खिलाड़ी बीबीसी के साल की श्रेष्ठ महिला खिलाड़ी के पुरस्कार की होड़ में शामिल हैं। इसके अलावा ओलंपिक रजत पदक विजेता महिला भारोत्तोलक मीराबाई चानू, बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु और मुक्केबाज निकहत जरीन नामितों में हैं।
पत्रकारों और लेखकों की जूरी ने उपलब्धियों के आधार पर इन खिलाड़ियों का चयन किया है। सोमवार से खेल प्रेमी अपने पसंदीदा खिलाड़ी को ऑनलाइन वोट कर सकते हैं। वोट के लिए 20 फरवरी मध्यरात्रि की समय सीमा रहेगी। विजेता खिलाड़ी की घोषणा पांच मार्च को की जाएगी।





इस बार भारत की पैरा महिला खिलाड़ियों के लिए भी अलग से पुरस्कार की श्रेणी रखी गई है। वर्ष 2018 में पैरा एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता रहीं एकता भयान ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा कि पैरा खिलाड़ियों के लिए स्टेडियमों को और अनुकूल बनाए जाने की जरूरत है। हमें मानसिक अवरोध हटाने होंगे। अभी भी 60 से 70 प्रतिशत दिव्यांग घरों तक सीमित हैं। जमीनी स्तर पर काम करने की जरूरत है।