नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो की ‘मजेंटा लाइनÓ पर बुधवार को कुछ तकनीकी कारणों से सेवाओं में थोड़ी देर के लिए विलंब हुआ. ‘मजेंटा लाइनÓ दिल्ली में जनकपुरी पश्चिम और नोएडा में बॉटनिकल गार्डन को जोड़ती है.
दिल्ली मेट्रो रेल निगम ने अपने आधिकारिक ट्विटर खाते पर सुबह आठ बजे यात्रियों को इस बारे में जानकारी देते हुए लिखा कि जनकपुरी वेस्ट से बॉटनिकल गार्डन के बीच ‘मजेंटा लाइनÓ पर सेवाओं में विलंब. अन्य लाइन पर सेवाएं सामान्य है.
डीएमआरसी ने बाद में नौ बज कर करीब 45 मिनट पर सेवाएं सामान्य होने की जानकारी देते हुए कहा कि सेवाएं सामान्य हो गई हैं. सूत्रों ने बताया कि सदर बाजाद छावनी मेट्रो स्टेशन पर कोई तकनीक खराबी के कारण यह विलंब हुआ.
००