स्टार प्लस के धमाकेदार शो गुम है किसी के प्यार में ने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। शो में आए दिन ऐसे-ऐसे ट्विस्ट और टर्न्स आ रहे हैं, जिसने लोगों के दिमाग को हिलाकर रख दिया है। बता दें कि कुछ ही दिनों में आयशा सिंह सहित गुम है किसी के प्यार में के नौ किरदार खत्म कर दिये जाएंगे, जिसमें विराट से लेकर सत्या का रोल भी शामिल है। लेकिन जहां फैंस को सई के किरदार के खत्म होने का दुख है तो वहीं एक्ट्रेस इस बात से खुश हैं। आयशा सिंह का कहना है कि किसी रोल के गलत दिशा में जाने से बेहतर है कि वह खत्म हो जाए।
आयशा सिंह ने इस बात को लेकर इंटरव्यू दिया था। उनकी बातों से माना जा रहा है कि वह अपने रोल से जरा भी खुश नहीं थीं। आयशा सिंह ने इस सिलसिले में कहा, जब मुझे पहली बार इस बारे में पता चला तो मैं असमंजस में पड़ गई थी। पिछले कुछ एपिसोड में, मैं ये समझ ही नहीं पा रही थी कि ट्रैक किस दिशा में जा रहा है। क्योंकि सई ऐसे-ऐसे फैसले ले रही थी जो उसके किरदार के बिल्कुल उलट थे। सई एक समझदार और बहादुर लड़की है, वो ऐसी चीजें बिल्कुल नहीं कहती जो पिछले कुछ दिनों में गुम है किसी के प्यार में में दिखाई गई हैं।

आयशा सिंह ने इस सिलसिले में आगे कहा, तो कहीं न कहीं मुझे भी यह एहसास हुआ कि मेरे किरदार को खत्म हो ही जाना चाहिए। क्योंकि कहानी के किसी पात्र का गलत दिशा में जाने से बेहतर है कि उसे खत्म कर दिया जाए। तो मैं इस बात से खुश थी कि शो में लीप आएगा, क्योंकि एक नई कहानी इंतजार कर रही है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों में सई का अंदाज देख दर्शक भी परेशान हो गए थे। दरअसल, सई उस विराट के पीछे जा रही थी, जिसने उसके बच्चे को छीनने की कोशिश की थी। इस बात के लिए दर्शकों ने सई को जमकर निशाना भी बनाया था। इतना ही नहीं, लोगों ने मेकर्स की भी जमकर क्लास लगाई थी।
००