Home » इस दशक के आखिर तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगा भारत… उपराष्ट्रपति धनखड़ का बड़ा दावा

इस दशक के आखिर तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगा भारत… उपराष्ट्रपति धनखड़ का बड़ा दावा

by Bhupendra Sahu

जयपुर। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को कहा कि भारत इस दशक के आखिर तक दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा और 2047 तक पहले नंबर की अर्थव्यवस्था होगा.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत देश की विकास गति अजेय है और पूरी दुनिया अब भारत की ओर देख रही है. हालांकि, उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को देश की उपलब्धियों पर दुख होता है. वे यहां ‘मालवीय नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजीÓ (एनएनआईटी) में एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. धनखड़ ने यह भी कहा कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है.

उन्होंने किसी मामले में व्यवस्था का पालन करने के बजाय सड़कों पर उतरकर हंगामा करने की प्रवृत्ति पर चिंता जताई. धनखड़ ने युवा छात्रों को अपने आस-पास के माहौल में बदलाव लाने तथा सकारात्मक और विकासोन्मुख विचारों के साथ सोशल मीडिया पर आने के लिए भी प्रेरित किया.

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More