भिलाई । हर साल की तरह इस वर्ष भी 3 वर्षों से हनुमान सेवा वाहिनी समिति द्वारा कावड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है भिलाई के विधायक देवेंद्र यादव बड़ी संख्या मैं कावड़ियों के साथ भगवान भोलेनाथ का जल अभिषेक करने ग्रुप के शिवनाथ नदी से जल लेकर 27 किलोमीटर की पदयात्रा कर देवबलोदा पहुंचते हैं
यहां भगवान शिव के प्राचीन मंदिर शाम को जल अभिषेक किया जाता है जय यात्रा इस बार शिवनाथ तक परिस्थिति शिवालय ने भगवान शंकर की आराधना से आरंभ हुई भिलाई विधायक देवेंद्र यादव और हनुमान सेवा वाहिनी के भक्तों द्वारा और कावड़ियों द्वारा शिवलिंग का दूध और जल से अभिषेक किया गया फिर संकल्प लेकर देवबलोदा स्थित भोले बाबा के प्राचीन मंदिर के लिए प्रस्थान किया गया इस बार 1000 से अधिक महिलाएं भी कावड़ यात्रा में शामिल हुई है
कावड़ यात्रा का पूरे शहर भर में जगह जगह हर चौक पर भव्य स्वागत किया गया इसी कड़ी में सेक्टर 5 चौक पर कांग्रेस की महिला नेत्री श्रीमती श्वेता सौरभ मिश्रा और युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विभोर दुर्गाकर के नेतृत्व में सैकड़ों भक्तों ने कावड़ यात्रियों का भव्य स्वागत किया इस चौक पर विशेष रुप से भारतवर्ष में स्थित 12 ज्योतिर्लिंगो के प्रतीक चिन्ह के रूप में मंदिर की स्थापना की गई वह 12 पार्थिव शिवलिंग की भी स्थापना कर उनकी पूजा पूर्ण कराई गई
श्वेता मिश्रा जी इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि यह मंदिरों की स्थापना सनातन धर्म की रक्षा का एक मार्ग 12 पार्थिव शिवलिंग यह पूजन का उद्देश्य जो सपना भिलाई विधायक श्री देवेंद्र यादव ने देखा की स्वच्छ भिलाई सुंदर भिलाई आज वह मूर्त रूप लेते हुए प्रसन्न भिलाई के रूप में दिखाई देने लगा है
इसी मनोकामना से भिलाई की जनता की समस्त मनोकामना को पूर्ण करते हुए भगवान भोलेनाथ इस पावन धरा अपना सानिध्य प्रदान करें इस अवसर पर पुष्प वर्षा कर कावड़ियों का वर्विल्लाई विधायक श्री देवेंद्र यादव का भव्य स्वागत किया गया फल जूस पानी आदि का वितरण किया गया