Home » उपमुख्यमंत्री  टी.एस. सिंहदेव ने सरगुजा में किया ध्वजारोहण

उपमुख्यमंत्री  टी.एस. सिंहदेव ने सरगुजा में किया ध्वजारोहण

by Bhupendra Sahu
  • 77 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह का गरिमामय आयोजन
  • खूबसूरत लयबद्ध परेड और बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मन को किया मोहित

रायपुर 77 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सरगुजा जिले के पुलिस ग्राउंड अम्बिकापुर में आयोजित मुख्य समारोह में उपमुख्यमंत्री श्री टीएस सिंहदेव ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी। जिले में स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम गरिमामय ढंग से पूरे और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर स्वतंत्रता दिवस अमर रहे के नारों के साथ मैदान के चारो कोने से तीन रंगों के गुब्बारों का गुच्छा और शांति के प्रतीक सफेद कपोत खुले आसमान में छोड़े गए।

छत्तीसगढ़ में चंहु ओर खुशहाली लाने का मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के संदेश का वाचन मुख्य अतिथि श्री टीएस सिंहदेव ने किया। उन्होंने कलेक्टर श्री कुन्दन कुमार, पुलिस अधीक्षक श्री सुनील शर्मा एवं परेड कमांडर के साथ सुसज्जित वाहन में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया और लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री श्री सिंहदेव ने शहीद जवानों के परिवारजनों से मिलकर उनको शाल एवं श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। साथ ही उन्होंने उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभिन्न विभागों के 173 अधिकारियों और कर्मचारियों को सम्मानित किया एवं शुभकामनाएं दी।

स्वतंत्रता दिवस समारोह परेड का नेतृत्व परेड कमांडर श्री शुभम तिवारी ने किया। परेड में जिला पुलिस बल, अर्धसैनिक बल, एनसीसी और स्काउट गाईड के छात्र-छात्राएं शामिल हुए। कार्यक्रम में स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई, जिसे उपस्थित जनप्रतिनिधियों, नागरिकगणों ने खूब सराहा। सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुति के उपरांत पुरस्कार वितरण किया गया।

मुख्य अतिथि श्री सिंहदेव ने समारोह में गौठान बटवाही के गौठान प्रबंधन समिति अध्यक्ष श्री कृष्ण कुमार यादव को गोधन न्याय योजना रीपा गतिविधियों एवं गोमूत्र उत्पादन तथा विक्रय के सफल क्रियान्वयन हेतु 25 हजार रूपए की पुरस्कार राशि का चेक एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। इस अवसर पर सीजीएमएससी अध्यक्ष एवं लुण्ड्रा विधायक डॉ प्रीतम राम, छत्तीसगढ़ स्थानीय आदिवासी स्वास्थ्य परंपरा एवं वनौषधि पादप बोर्ड के अध्यक्ष श्री बालकृष्ण पाठक, बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वन समिति के उपाध्यक्ष श्री अजय अग्रवाल, महापौर डॉ अजय तिर्की, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मधु सिंह, उपाध्यक्ष श्री आदित्येश्वर शरण सिंहदेव, सरगुजा संभागायुक्त श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी, आईजी श्री अंकित गर्ग, सीसीएफ श्री नवीद शुजाउद्दीन, जिला पंचायत सदस्य श्री राकेश गुप्ता, सहित शासकीय अधिकारी-कर्मचारी, बड़ी संख्या में स्कूली छात्र छात्राएं और शहरवासी उपस्थित रहे।

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More