रायपुर जिला मुख्यालय कोण्डागांव में स्वतंत्रता दिवस समारोह उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य अतिथि आदिम जाति विकास मंत्री श्री मोहन मरकाम ने जिला मुख्यालय कोण्डागांव के विकास नगर स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इस अवसर पर शांति के प्रतीक श्वेत कपोत तथा उत्साह के प्रतीक रंगीन गुब्बारे आसमान में छोड़े गये।
समारोह में भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की 29वीं बटालियन के प्लाटून कमांडर निरीक्षक हितेश कुमार, भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल की 41वीं बटालियन के प्लाटून कमांडर उप निरीक्षक गुड्डू कुमार, जिला पुलिस बल के प्लाटून कमांडर उप निरीक्षक विनोद कुमार नेताम, बस्तर फाइटर्स पुरूष के प्लाटून कमांडर उप निरीक्षक अखिलेश धीवर, बस्तर फाइटर्स महिला की प्लाटून कमांडर सहायक उप निरीक्षक अनिता मेश्राम नगर सेना के जवानों सहित नेशनल केडेट कोर बालक के प्लाटून कमांडर सगारूम नेताम, नेशनल केडेट कोर बालिका की प्लाटून कमांडर रीना नेताम तथा राष्ट्रीय सेवा योजना बालक के प्लाटून कमांडर राजू सोरी और राष्ट्रीय सेवा योजना बालिका की प्लाटून कमांडर रामेश्वरी मरकाम के नेतृत्व में टुकड़ियों ने देश सेवा की भावना के साथ आकर्षक मार्चपास्ट किया।
मुख्य अतिथि श्री मरकाम ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का जनता के नाम प्रेषित संदेश का वाचन किया। समारोह में शहीद जवानों के परिजनों से भेंटकर उन्हे सम्मानित किया। दायित्व निर्वहन हेतु 41 विभिन्न विभागों के 260 अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण 2023 से सम्मानित 11 शिक्षकों को जिले में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मंत्री द्वारा सभी विजेता दलों को नगद पुरस्कार द्वारा भी सम्मानित किया। पारम्परिक माटी मांदरी नृत्य करने वाले राजागांव एवं छोटे उसरी के नाचा दलों को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया ।