शिमला । रविवार को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हिमाचल में सिरमौर जिले के सिरमौरी ताल क्षेत्र में हुए नुकसान का जायजा लिया। इस दौरान नड्डा ने कहा कि आपदा की इस घटना से प्रधानमंत्री व रक्षा मंत्री बहुत चिंतित हैं।
मैं उनकी तरफ से पीडि़तों से मिलने आया हुआ हूं। केंद्र सरकार कोई भी आर्थिक मदद देने में पीछे नहीं रही है, और न ही रहेगी। हर संभव आर्थिक रूप से मदद पहुंचाई जाएगी।
नड्डा ने कहा आज हिमाचल के मुख्यमंत्री से मिलूंगा तो उनसे सारी बात करके फिर आगे केंद्र के पास मुद्दा रखा जाएगा। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, संगठन महामंत्री सिद्धार्थ, शिमला संसदीय क्षेत्र से सांसद सुरेश कश्यप और विधायक सुखराम चौधरी उपस्थित रहे।
००