भोपाल । मध्यप्रदेश के सागर में पूर्व सीएम उमा भारती ने वीरांगना अवंती बाई की प्रतिमा अनावरण समारोह में शामिल होने पहुंची। जहां नेत्री उमा भारती ने कहा कि मैं राजनीति करती रहूंगी और अगला चुनाव भी लडूंगी। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर कुछ ही महीनों का समय बचा हुआ हैं। उमा भारती ने कहा- राजनीति को मैंने भगवत प्राप्ति का साधन समझा
कार्यक्रम में उमा भारती ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि मैं 75 की हो जाऊं या 85 की, मैं राजनीति करूंगी और अगला चुनाव लडूंगी। मुझे राजनीति बहुत अच्छी लगती है। राजनीति उन्होंने बुरी की है जो राजनीति को सुख-सुविधाओं का साधन मानते हैं। आज अगर मैं राजनीति में ना होती तो ऐसे बहुत से काम है जो नहीं हो पाते, जैसे केन बेतवा परियोजना, सिंगरौली-ललितपुर रेल लाइन। इसलिए मेरा तो जीवन धन्य हो गया। राजनीति को मैंने भगवत प्राप्ति का साधन समझा है, इसलिए राजनीति में कभी नहीं छोडूंगी।
00