भोपाल। शाजापुर जिले की कालापीपल, विधानसभा के पोलायकलां में सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर शिवराज सरकार पर बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा कि भारत यात्रा के दौरान प्रदेश के युवाओं, किसानों और माताओं से मुलाकात हुई। इसमें एक बात साफ है कि मध्यप्रदेश भ्रष्टाचार का सेंटर बन गया है।
राहुल ने कहा कि एक तरफ नफरत और हिंसा, अहंकार है और दूसरीतरफ मोहब्बत आदर और गुस्सा पैदा करते हैं। लेकिन अब मध्यप्रदेश का युवा और किसान इनसे नफरत करने लगा है। जो उन्होंने जनता के साथ किया अब जनता उनके साथ कर रही है। राहुल गांधी ने मिड डे मील, यूनीफार्म, व्यापमं, महाकाल घोटाले का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि व्यापमं स्कैम में एक करोड़ युवाओं को नुकसान पहुंचाया गया। एमपी में किसानों की फसल का सही दाम नहीं मिलता।
एमपी, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और कर्नाटक में कर्जमाफी का वादा किया था। यहां कमलनाथ किसानों की कर्जमाफ कर रहे थे, लेकिन सरकार गिरा दी गई। राहुल ने किसानों की आत्महत्या के आंकड़े बताते हुए कहा कि एमपी में रोज तीन किसान आत्महत्या करते हैं, 18 साल में 18 हजार किसानों ने मौत को गले लगाया।
जीएसटी की वजह से देश में पहली बार किसानों को टैक्स देना पड़ रहा है। काले कानून लाकर किसानों को दबाने की कोशिश की गई।