रायपुर। छत्तीसगढ़ के कॉलेजों में पड़ने वाले छात्र-छात्राओं के लिए सरकार ने एक अच्छी पहल करते हुए खास योजना शुरू की है। शनिवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ युवा मितान परिवहन योजना का शुभारंभ किया।
इस योजना के शुरू होने से छात्र-छात्राओं को घर से कॉलेज आने-जाने के लिए निःशुल्क परिवहन सुविधा मिलेगी। दूर-दराज से आने वाले छात्र-छात्राओं की परेशानी को देखते हुए सरकार ने यह निर्णय लिया है।

कॉलेज और विवि में पढ़ने वाले 1 लाख से अधिक विद्यार्थियों को इस योजना से लाभ होगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान विद्यार्थियों ने इसकी मांग की थी जिस पर उन्होंने इसकी घोषणा की। मुख्यमंत्री की घोषणा पर अब अमल हो गया है।