भिलाई। भाजपा ने छत्तीसगढ़ से एक और प्रत्याशी की घोषणा की है। पंडरिया विधानसभा क्षेत्र से भावना बोहरा को प्रत्याशी घोषित किया गया है।
इसे मिलाकर अब तक पार्टी ने कुल 86 उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं, जबकि 4 सीटों,- बेलतरा, बेमेतरा, कसडोल व अंबिकापुर क्षेत्र से प्रत्याशी घोषित किया जाना अभी बाकी है। भावना, जिला पंचायत की सदस्य व सभापति हैं और पार्टी का युवा चेहरा है। वे भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश महामंत्री भी हैं।