रायपुर। छत्तीसगढ़ में अचानक मौसम के मिजाज में बदलाव आ गया है। सप्ताह भर पूर्व तक चिपचिपी गर्मी से बेहाल लोगों को अब गुलाबी ठंड का एहसास हो रहा है। सुबह और शाम ढलने के बाद ठंड का असर आसानी से महसूस हो रहा है।
छत्तीसगढ़ के अधिकांश जिलों में न्यूनतम तापमान का ग्राफ अब गिर गया है। बात उत्तरी छत्तीसढ़ की करें तो यहां के कोरिया में न्यूनतम तापमान का आंकड़ा 14.9 डिग्री रिकार्ड किया गया है। इसी तरह बलरामपुर में 17.4, सरगुजा में 16.8, जशपुर में 17.8, रायगढ़ में 20.5, कोरबा में 17.8 डिग्री रिकार्ड किया गया है।
इसी तरह बिलासपुर में 18.4, मुंगेली 17.3, जांजगीर-चांपा में 19.1, रायपुर 19.3, महासमुंद 17.5, दुर्ग 16.2, राजनांदगांव 17.2, धमतरी 15.7, कांकेर 15.2, नारायणपुर 14.2, बस्तर 18.4, दंतेवाड़ा 17.0 तथा बीजापुर में 17.5 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में की दिशा में बदलाव होते ही तापमान में और ज्यादा गिरावट आने की पूरी संभावना बनी हुई है।