दुर्ग। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत अंजोरा मंडल के ग्राम महमरा, सिलोदा खपरी एवं रसमड़ा में जनसंपर्क यात्रा के दौरान स्थानीय ग्रामवासियों से भेंट कर उनका कुशल क्षेम जाना और आगामी 17 नवम्बर को होने वाले विधानसभा चुनाव में समर्थन हेतु सभी से अपील की। सघन जनसंपर्क करते हुए बुजुर्गों का आशीर्वाद ले रहे हैं। आमजन को संबोधित करते हुए भाजपा के विचारधाराओं को जनता तक पहुंचा रहे हैं।
आम जनता को संबोधित करते हुए ललित चंद्राकर ने कहा कि असंवेदनशील कांग्रेस सरकार को अब उखाड़ फेंकना हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की मौजूदा कांग्रेस सरकार हर रूप से गरीब किसान- मजदूरों की विरोधी सरकार हैं।
जिन्होंने सिर्फ इस प्रदेश को लूटने व यहां के खनिज-संपदा का दोहन करने का काम किया हैं। कांग्रेस सरकार द्वारा लागू की गई तमाम जनविरोधी नीतियों से गांव के किसानों एवं आम जनमानस में भारी आक्रोश हैं। इन्हें सबक सिखाने का जनता मन बना चुकी हैं।
इस अवसर पर जनपद सदस्य श्रीमती माया बेलचंदन, मंडल अध्यक्ष गिरीश साहू, थानु राम साहू, अजीत चंद्राकर, माधव देशमुख, तीरथ यादव, दिनेश देशमुख, मनोज सोनी, यामिनी हरमुख, दिव्या साहू , लोकेश चक्रधारी जी, ह्रदय निषाद, कुम्भकरण मेश्राम, लोकेश साहू जी आदि कार्यकत्र्ता गण एवं ग्रामवासी प्रमुख रूप उपस्थित थे।