राजनांदगांव । लोकतंत्र के उत्सव में हर वर्ग की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा अनूठी पहल करते हुए स्वीप अंतर्गत मतदाता जागरूकता के लिए कलेक्टोरेट स्वीप गार्डन से वाक द सिटी पैदल रैली का आयोजन किया गया। हर एक व्यक्ति का मत महत्वपूर्ण है, यह संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए उमंग एवं उत्साह के साथ सभी अधिकारियों-कर्मचारियों एवं बच्चों व खिलाडिय़ों का कारवां निकला। वाक द सिटी कार्यक्रम के तहत कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डोमन सिंह, जिला पंचायत सीईओ एवं स्वीप नोडल अधिकारी श्री अमित कुमार सहित जिला कार्यालय के अधिकारियों-कर्मचारियों, स्कूली बच्चों व खिलाडिय़ों ने कलेक्टोरेट स्वीप गार्डन से ठाकुर प्यारे लाल चौक, बजरंग चौक, संगम चौक, बख्तावर चाल से ममता नगर, भदौरिया चौक होते हुए वापस होकर कलेक्टोरेट स्वीप गार्डन तक पैदल रैली निकालकर शत-प्रतिशत मतदान का संदेश दिया।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री डोमन सिंह ने कहा कि जिले के सभी नागरिक अपने मताधिकार का उपयोग करते हुए 7 नवम्बर 2023 को मतदान अवश्य करें। उन्होंने बच्चों से कहा कि अपने परिवारजनों, पड़ोसियों एवं सभी को मतदान के लिए प्रेरित करें। रैली में मतदाताओं को मतदान करने के लिए प्रेरित करने हेतु नारे भी लगाए गए। कलेक्टोरेट गार्डन (स्वीप गार्डन) में आयोजित कार्यक्रम में मैं भारत हूं… गीत का गायन भी किया और सभी ने मैं मतदान अवश्य करूंगा/करूंगी क्योंकि…. बोर्ड में हस्ताक्षर कर नागरिकों से मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त श्री अभिषेक गुप्ता, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती सरस्वती बंजारे, परियोजना अधिकारी साक्षरता श्रीमती रश्मि सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी तथा स्कूली बच्चे व खिलाड़ी उपस्थित थे।