दुर्ग। दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी ललित चंद्राकर ने आज अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान रिसाली मंडल रुआबांधा बस्ती वार्ड 2,3,4 एवं रुआबांधा सेक्टर और एचएसीएल कॉलोनी में लोगों से मिले व उनका आर्शीवाद लिया।
अपने जनसंपर्क अभियान की शुरूवात हनुमान जी की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया और क्षेत्रवासियों की खुशहाली की कामना की, तत्पश्चात जनसम्पर्क कर सभी का आशीर्वाद और समर्थन प्राप्त किया।
इस दौरान चुनाव संचालक प्रीतपाल बेलचंदन, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती माया बेलचंदन, मंडल अध्यक्ष सैली सेंडे जी, पदाधिकारी बाबुराम साहू, करुणा यादव जी ,राकेश त्रिपाठी, कमला टंडन, विधि यादव, शंकर लाल यादव, शैलेन्द्र साहू जी एवं समस्त ग्रामवासी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।