भिलाई।वैशाली नगर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश चन्द्राकर का आज का दिन का जनसम्पर्क यात्रा वार्ड 37 के पार्षद कार्यालय से प्रारम्भ कर इंदिरा गांधी जी के मूर्ति पर फूल अर्पण कर प्रार्थना की और वहा से रवि दास नगर की और से किशन चौक शीतला मंदिर, पुरानी मछली बाजार से होकर पुलिस लाइन, मटका लाइन होते हुए पार्षद कार्यालय पर समाप्त हुआ।
इस दौरान मुकेश चंद्राकर जी लोगो से अपील की और अनुरोध किया कि वो दिनाक 17 को ज्यादा से ज्यादा संख्या में वोट डालें और उनको आशीर्वाद दे ताकि आने वाले 5 साल तक वो लोगो के बीच रह कर अपने विधान सभा के समस्याओं का समाधान कर सकें। जनसम्पर्क यात्रा के दौरन उनके साथ वार्ड अध्यक्ष, वार्ड पार्षद और वार्ड के समस्त पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थिथ थे ।