दुर्ग । दुर्ग ग्रामीण विधान सभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी ललित चंद्राकार ने रिसाली मंडल तलपुरी ब्लाक बी एवम रूआबांधा क्षेत्र मे जनसंपर्क कर जनता से आशिर्वाद लिया। इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी ललित चंद्राकार ने कहा कि कांग्रेस की सरकार मे क्षेत्र की उपेक्षा हुई है,विकास ठप्प पड़ा हुआ है ।
भाजपा ही विकास का पर्याय है,विकास की चिंता भाजपा ने ही किया है,। उन्होंने लोगो को आश्वस्त की भाजपा की जीत होते ही क्षेत्र मे समृद्धि और विकास की वर्षा हाेगी,इसकी चर्चा आम जनता के बीच हो रही है ।
दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी ललित चंद्राकार जन आशीर्वाद यात्रा के तहत जनसंपर्क के दौरान रिसाली मंडल के रूआबांधा मस्जिद में जनता-जनार्दन द्वारा मिले स्नेह, प्यार एवं आशीर्वाद के लिए सहृदय धन्यवाद, ज्ञापित किया । समस्त क्षेत्रवासियों का आभार व्यक्त किया।
दुर्ग ग्रामीण विधानसभा के रिसाली मंडल तालपुरी “बी ” ब्लॉक मे जनसम्पर्क यात्रा किया जिसमें भूतपूर्व मंत्री जागेश्वर साहू, मंडल अध्यक्ष शैलेन्द्र सेंडे,दुर्ग ग्रामीण विधानसभा मिडिया प्रभारी पूनमचंद सपहा, मोनू चौधरी,पार्सद सविता धवस, बबिता केला,मंजू माडरे वनश्री निखारे, तोरण सिन्हा बृजमोहन, दुर्गेश यादव आदि कार्यकर्त्ता गण एवं कालोनी वासी साहित भाजपा के अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे ।