भिलाई। अहिवारा क्षेत्र के चुनाव नतीजे घोषित हो गए हैं। यहां से भाजपा के प्रत्याशी राजमहंत डोमनलाल कोर्सेवाड़ा ने कांग्रेस के युवा प्रत्याशी निर्मल कोसरे को पराजित किया। श्री कोर्सेवाड़ा पहले भी इस क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। लेकिन सीटिंग एमएल होने के बावजूद उनकी टिकट काट दी गई थी।
विगत चुनाव में इस क्षेत्र कांग्रेस के आयातीत प्रत्याशी गुरू रुद्रकुमार ने जीत हासिल की थी। लेकिन इस पार उन्होंने अहिवारा की जगह बेमेतरा जिले की नवागढ़ सीट से चुनाव लड़ा। हालांकि रूद्र कुमार गुरू को वहां भी पराजय का मुंह देखना पड़ा। इस चुनाव में रुद्र कुमार गुरू की गैरमौजूदगी के चलते कांग्रेस ने भिलाई-3 चरोदा नगर निगम के महापौर निर्मल कोसरे को युवा चेहरे के रूप में अहिवारा से उतारा था। लेकिन वे कांग्रेस की पिछली जीत को बरकरार नहीं रख पाए।