Home » मन की बात: आज भारत का कोना-कोना आत्मविश्वास से भरा है

मन की बात: आज भारत का कोना-कोना आत्मविश्वास से भरा है

by Bhupendra Sahu

दिल्ली । साल के आखिरी दिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चर्चित रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ का प्रसारण हुआ। Mann Ki Baat कार्यक्रम का आज 108वां एपिसोड प्रसारित किया गया। प्रधानमंत्री मोदी ने कार्यक्रम की शुरुआत में देशवासियों को साल 2024 को लेकर शुभकामनाएं दी। ‘मन की बात’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “हमारे यहां 108 अंक का महत्व, उसकी पवित्रता एक गहन अध्ययन का विषय है। माला में 108 मनके, 108 बार जप, 108 दिव्य क्षेत्र, मंदिरों में 108 सीढ़ियां, 108 घंटियां, 108 का ये अंक असीम आस्था ये जुड़ा हुआ है। इसलिए ‘मन की बात’ का 108 वां एपिसोड मेरे लिए और खास हो गया है।”

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि ये 140 करोड़ भारतीयों की ताकत है कि इस वर्ष हमारे देश ने कई विशेष उपलब्धियां हासिल की हैं। विकसित भारत की भावना से, आत्मनिर्भरता की भावना से ओत-प्रोत है। 2024 में भी हमें इसी भावना और momentum को बनाए रखना है।

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत का कोना-कोना आज आत्मविश्वास से भरा हुआ है। हर भारतीय लोकल फॉर वोकल को महत्व दे रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत को लेकर दुनियाभर में आशा और उत्साह का माहौल है। देश आत्मनिर्भरता की भावना से भरा हुआ है। प्रधानमंत्री में खिलाड़ियों की उपलब्धि के लेकर नाटु-नाटु गीत को मिली अपार सफलता का भी उल्लेख किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “जब नाटू-नाटू को ऑस्कर मिला तो पूरा देश खुशी से झूम उठा। द एलिफेंट व्हिस्परर्स को सम्मान की बात जब सुनी तो कौन खुश नहीं हुआ। इनके माध्यम से दुनिया ने भारत की रचनात्मकता को देखा और पर्यावरण के साथ हमारे जुड़ाव को समझा।”

 

मन की बात कार्यक्रम के दौरान फिटनेस को लेकर सदगुरु जग्गी वासुदेव, अक्षय कुमार, विश्वनाथ आनंद सहित कई दिग्गज हस्तियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More