प्रभास और पृथ्वीराज सुकुमारन की फिल्म सालार: सीजफायर पार्ट- 1 ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 400 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है।इस फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज का यह चौथा सप्ताह चल रहा है और यह अपनी पकड़ बनाए हुए है।हालांकि, पिछले कुछ दिनों से फिल्म की दैनिक कमाई लगातार घटती जा रही है।शुरुआत से बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही सालार की कमाई अब लाखों में सिमट गई है।
शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, सालार ने अपनी रिलीज के 24वें दिन (चौथे सोमवार) 55 लाख रुपये का कारोबार किया।इसी के साथ अब फिल्म का कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 404.45 करोड़ रुपये हो गया है।सालार का दुनियाभर में भी खूब डंका बज रहा है। महज 24 दिनों में यह फिल्म 705.59 करोड़ रुपये से अधिक कमा चुकी है।बॉक्स ऑफिस पर सालार का सामना डंकी, मेरी क्रिसमस, गुंटूर कारम और हनु मान से हो रहा है।
सिनेमाघरों के बाद सालार ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी। इस खबर की जानकारी खुद निर्माताओं ने दी है।फिल्म की रिलीज तारीख अभी सामने नहीं आई है। कहा जा रहा है सालार का प्रीमियर अगले साल फरवरी की शुरुआत तक किया जा सकता है।इसके अलावा निर्माताओं ने सालार के अंत में फिल्म की दूसरी किस्त सालार: पार्ट 2- शौर्यांग पर्वम का ऐलान कर दिया है।सालार 2 की स्क्रिप्ट तैयार है और फिल्म की शूटिंग जल्द शुरू होगी।
००