Home » हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर जीतेगी कांग्रेस : कुमारी सैलजा

हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर जीतेगी कांग्रेस : कुमारी सैलजा

by Bhupendra Sahu

हिसार। हिसार में कांग्रेस संदेश यात्रा के दूसरे दिन वीरवार को राज्यसभा सांसद व वरिष्ठ कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला यात्रा में शामिल हुए। उकलाना में संदेश यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया, जहां पर उमड़े भारी जलसैलाब ने अपने नेताओं का जोरदार स्वागत किया। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव, कांग्रेस कार्यसमिति की सदस्य, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं हरियाणा कांग्रेस की पूर्व प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा ने कहा कि आज प्रदेश में भाजपा-जजपा गठबंधन सरकार लोकतंत्र का गला घोटने का प्रयास कर रही है, ऐसे में हम सभी को मिलकर इस लोकतंत्र की रक्षा करनी होगी। जनसभा में उमड़ी भारी भीड़ ने कांग्रेस पार्टी जिंदाबाद के नारे लगाए। इस मौके पर कुमारी सैलजा ने कहा कि प्रदेश की जनता की लगातार मांग आ रही थी कि उनके बीच में आकर उनसे मुलाकात करें और इसी के तहत हम तीनों (कुमारी सैलजा, रणदीप सुरजेवाला और किरण चौधरी) ने मिलकर यात्रा की शुरुआत की है।

उन्होंने कहा कि प्रदेश की सभी 10 लोकसभा सीटें कांग्रेस जीतेगी। सैलजा ने कहा कि सबसे जरूरी बात ये है कि कांग्रेस संदेश यात्रा के माध्यम से मल्लिकार्जुन खडग़े और राहुल गांधी का संदेश प्रदेशवासियों तक पहुंचना है। एक तरफ राहुल गांधी की यात्रा चल रही है उसी का ऑफ शूट यह यात्रा है। लोगों के बीच में जाकर राहुल गांधी का संदेश लोगों को बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस संदेश यात्रा में भाजपा की गलत नीतियों से जनता को अवगत करा रहे हैं। प्रदेश सरकार की ओर से लोकतंत्र का गला घोटने का जो प्रयास किया जा रहा है ऐसे में जरूरी है कि हम सभी मिलकर लोकतंत्र को बचाए।

रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा कि हजारों कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर हम तीनों कांग्रेस संदेश यात्रा निकाल रहे हैं, जिसका उद्देश्य केंद्र और प्रदेश में सत्ता को बदलना है। बढ़ती हुई महंगाई, बेरोजगारी, महिलाओं का शोषण, परेशान किसान मजदूर मौजूदा सरकार का पर्यायवाची शब्द बन गया है, इसलिए जपपा-भाजपा सरकार को उखाड़ को फेंकना है। बाबरिया द्वारा यात्रा को लेकर जारी की गई चि_ी को लेकर सुरजेवाला ने कहा कि यह पार्टी का आंतरिक मामला है इस पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की ताकत प्रदेश की जनता और कार्यकर्ता है और यह ताकत कांग्रेस संदेश यात्रा में साफ दिखाई दे रही है।

रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि राहुल गांधी ने 3500 किलोमीटर पैदल यात्रा की है, जो आज तक किसी नेता ने नहीं की है। इस मौके पर कार्यकारी अध्यक्ष रामकिशन गुज्जर, विधायक प्रदीप चौधरी, विधायक शमशेर सिंह गोगी, विधायक रेणुबाला, पूर्व डिप्टी सीएम चंद्रमोहन, पूर्व मंत्री अतर सिंह सैनी, पूर्व मंत्री रामभज, पूर्व विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया, पूर्व विधायक राजपाल भुखडी, पूर्व विधायक रणधीर सिंह धीरा, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव चेतन चौहान, डा. अजय चौधरी, लाल बहादुर खोवाल एडवोकेट, रामनिवास राडा, निर्मल चौहान, विनीत कंबोज, राकेश तंवर, सजीव भारद्वाज, विमला सरोहा, राजेश चाडीवाल, सुधीर गोदारा, देवेंद्र वर्मा, सुरेंद्र श्योकंद, मनोज नाचर, जयपाल सिंह लाली, श्याम सुंदर बतरा, हरिओम कौशिक, अजय खेड़ी बरकी, जोगी राम खेदड़, मास्टर ईश्वर खेदड, कौशल्या खेदड, राजेश पुरखासिया, नीरज कुमारी, करण लितानी, कुसुम सेलवाल, बलजीत सिंह सुरजेवाला, सज्जन गैबीपुर आदि मौजूद थे।

Share with your Friends

Related Articles

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More