0-ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज
नईदिल्ली। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के ट्रेविस हेड ने वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले एडिलेड टेस्ट में शानदार शतक (119) लगाया।यह उनके टेस्ट करियर का 7वां शतक रहा और इस बीच उन्होंने अपने टेस्ट करियर के 3,000 रन भी पूरे किए।अपनी इस शतकीय पारी के दौरान हेड ने मिचेल स्टार्क के साथ मिलकर 7वें विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी भी की है।
ऑस्ट्रेलिया ने जब 67 रन के स्कोर पर अपना तीसरा विकेट खोया था, तब हेड क्रीज पर आए।उन्होंने उस्मान ख्वाजा के साथ चौथे विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया।हेड ने एक छोर से निरंतर रन बनाना जारी रखा और क्रीज पर टिक जाने के बाद अपनी पारी को शतक में तब्दील किया।वह 12 चौकों और 3 छक्के की मदद से 119 रन बनाकर आउट हुए।
हेड ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2018 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था।उन्होंने अब तक 46 टेस्ट की 75 पारियों में लगभग 45 की शानदार औसत से 3,104 रन बनाए हैं। वह ऑस्ट्रेलिया की ओर से 3,000 रन का आंकड़ा छूने वाले 40वें बल्लेबाज बन गए हैं।अपने टेस्ट करियर में उन्होंने 7 शतक के अलावा 16 अर्धशतक जमाए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 175 रन रहा है।
हेड ने वेस्टइंडीज के विरुद्ध दूसरा टेस्ट शतक लगाया है।उन्होंने कैरेबियाई टीम के विरुद्ध अब तक 4 पारियों में 400 से अधिक रन बना लिए हैं। आज के मैच से पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ उनके स्कोर क्रमश: 38*, 175 और 99 रन है। उन्होंने ये सभी मैच ऑस्ट्रेलिया में ही खेले हैं।वेस्टइंडीज के अलावा सिर्फ इंग्लैंड ही ऐसा देश है, जिसके खिलाफ हेड ने 2 टेस्ट शतक लगाए हैं।
हेड के शतक की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 75 ओवर खेलने के बाद 8 विकेट खोकर 260 रन बना लिए हैं। फिलहाल कंगारू टीम की बढ़त 72 रन की हो गई है।हेड के अलावा ख्वाजा ने 45 रन की पारी खेली है।इससे पहले वेस्टइंडीज ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 188 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया से पैट कमिंस और जोश हेजलवुड ने 4-4 विकेट चटकाए थे।
००
previous post