नई दिल्ली । भारत को इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद टेस्ट मैच में 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा। मुकाबले में भारतीय टीम को पहली पारी के आधार पर 190 रनों की लीड मिल गई थी, मगर उसके बाद उसने मोमेंटम गंवा दिया। भारतीय टीम ने अपने घर पर 100 या उससे ज्यादा की लीड हासिल करने के बाद पहली बार कोई टेस्ट मैच गंवाया है।
अब रोहित ब्रिगेड 2 फरवरी से विशाखापत्तनम में होने वाले टेस्ट के जरिए वापसी करना चाहेगी। हालांकि इसी बीच भारतीय टीम के लिए ऐसी खबर आई है, जो उसकी टेंशन बढ़ा सकता है। स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया है और उनका दूसरे टेस्ट मैच में खेलना संदिग्ध है। जडेजा यदि नहीं खेलते हैं तो यह बहुत बड़ा झटका होगा। ऐसी स्थिति में चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव को प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता है।